कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है और अब इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इसी को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट सीईओ डेविड वाइट ने बयान दिया है। वाइट ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण टी20 विश्व कप को स्थगित किए जाने को लेकर कोई भी फैसला जुलाई से पहले नहीं लिया जायेगा।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच T20 विश्व कप का आयोजन किया जाना हैं। वाइट ने पत्रकारों से एक कांफ्रेंस कॉल में कहा,‘‘आपात योजना बनाई जा रही है और काफी बातचीत हो रही है लेकिन कोई फैसला नहीं होगा। कोई भी फैसला जुलाई में लिया जायेगा।’’
यह भी पढ़ें- कैरेबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल अब इस टीम की ओर से खेलते आएंगे नजर
आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में कोरोना संकट के आर्थिक प्रभावों और टी20 विश्व कप समेत आईसीसी के वैश्विक टूर्नामेंटों को लेकर आपात योजना पर चर्चा की जायेगी। फरवरी में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप के बारे में पूछने पर वाइट ने कहा,‘‘उसके स्थगन पर कोई बात नहीं की गई। महिला विश्व कप न्यूजीलैंड के लिये काफी अहम है । उसे स्थगित करने पर बातचीत एजेंडे में भी नहीं थी।’’
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते किसी भी देश में क्रिकेट मैचों का आयोजन नहीं हो रहा है। क्रिकेट में आखिरी प्रतियोगी मैच पीएसल में क्वेटा और कराची के बीच खेला गया था। तब से ही क्रिकेट के मैचों के आयोजन ब्रैक लगा हुआ है।
(भाषा इनपुट के साथ)