श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को कहा कि एसएलसी के अनुबंधित खिलाड़ियों में से किसी ने भी पीडीसी टी 10 लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मांगी है। श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने ट्वीट किया, "श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) यह घोषणा करना चाहता है कि एसएलसी के अनुबंधित खिलाड़ियों में से किसी ने भी 'पीडीसी टी 10 लीग' में भाग लेने की अनुमति नहीं मांगी है और न ही श्रीलंका क्रिकेट ने 'पीडीसी टी 10 लीग' नामक टूर्नामेंट का समर्थन किया है।"
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, श्रीलंका के कई खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने की उम्मीद जताई गई, जो 25 जून से शुरू होगी। एक अन्य ट्वीट में श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने लिखा, "हाल ही में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि श्रीलंका के कई खिलाड़ी 'पीडीसी टी 10 लीग' नामक एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जो कि श्रीलंका में 25 जून से शुरू होगी।"
एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट किया, "हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) यह घोषणा करना चाहता है कि एसएलसी के अनुबंधित खिलाड़ियों में से किसी ने भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं मांगी है और न ही श्रीलंका क्रिकेट ने इस तरह के टूर्नामेंट का समर्थन किया है।"
गौरतलब है कि 12 दिवसीय टूर्नामेंट पीडीसी टी10 लीग से श्रीलंका में क्रिकेट बहाल होगा। इस लीग में भाग लेने वाली आठ टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है जिनके बीच ऐतिहासिक और विश्व धरोहर स्थल अनुराधापुरा में कुल 46 मैच खेले जायेंगे।