Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दाऊद से संबंध होता तो क्रिकेटर नहीं होता: श्रीसंत

दाऊद से संबंध होता तो क्रिकेटर नहीं होता: श्रीसंत

कोच्चि: दाऊद इब्राहिम से संबंध सहित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी आरोपों से दिल्ली के कोर्ट द्वारा बरी किए गए एस श्रीसंत ने रविवार को कहा कि अगर देश के सबसे वांछित भगोड़े के

India TV News Desk
Updated on: July 27, 2015 11:50 IST
दाऊद से संबंध होता तो...- India TV Hindi
दाऊद से संबंध होता तो क्रिकेटर नहीं होता: श्रीसंत

कोच्चि: दाऊद इब्राहिम से संबंध सहित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी आरोपों से दिल्ली के कोर्ट द्वारा बरी किए गए एस श्रीसंत ने रविवार को कहा कि अगर देश के सबसे वांछित भगोड़े के साथ उनका कोई संबंध होता जो वह क्रिकेटर नहीं होते।

दिल्ली के कोर्ट ने शनिवार श्रीसंत को 2013 आईपीएल छह स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया था। श्रीशांत ने कहा, 'अगर उसके साथ (दाऊद) मेरा कोई संपर्क होता तो मैं यहां नहीं होता। मैं दुबई या किसी और जगह पर होता। अगर मैं उसके जैसे लोगों को जानता तो मैं क्रिकेटर नहीं होता।'

प्रशंसकों, मित्रों और रिश्तेदारों ने इस पूर्व भारतीय फास्ट बोलर का दिल्ली से यहां लौटने पर कोच्चि इंटरनैशनल हवाई अड्डे पर भावुक स्वागत किया। इस मौके पर केरल के इस क्रिकेटर ने कहा कि वह सभी लोगों विशेषकर केरलवासियों के आभारी हैं जो उनके पूरे करियर के दौरान और मुश्किल समय में उनके साथ रहे। दाऊद और छोटा शकील जैसे डॉन के साथ जोड़े जाने के आरोपों से हुई पीड़ा के बारे में पूछने पर श्रीशांत ने कहा, 'मैंने जो भी पैसा कमाया कड़ी मेहनत से कमाया। यह मेरी जिंदगी और मेरी प्रतिबद्धता से जुड़ा सवाल था। मुझे खुशी है कि मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है।

दो साल पहले इस कथित प्रकरण के सामने आने और पुलिस की कार्रवाई के बाद बीसीसीआई ने श्रीशांत सहित तीन क्रिकेटरों पर लाइफटाइम बैन लगा दिया था। प्रतिबंधित किए गए अन्य दो क्रिकेटर अजित चंदीला और अंकित चव्हाण थे। इन पर अंडरवर्ल्ड डॉन द्वारा चलाए जा रहे संगठित अपराध सिंडिकेट में शामिल होने का आरोप था।

श्रीशांत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह अपने जीवन और करियर को दोबारा शुरू कर पाएंगे जिसे इस मामले के कारण नुकसान पहुंचा था। उन्होंने कहा, 'मैं आज प्रैक्टिस शुरू करूंगा।' इस क्रिकेटर ने उम्मीद जताई कि बीसीसीआई उनके क्रिकेट खेलने पर लगा प्रतिबंध हटा देगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement