Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या धोनी बने रायडू के लिए खतरा! वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी, कोहली का खुलासा

क्या धोनी बने रायडू के लिए खतरा! वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी, कोहली का खुलासा

कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा कि टीम अच्छी होती है तो कप्तान भी अच्छा होता है।

Reported by: Bhasha
Updated on: January 21, 2019 12:33 IST
क्या धोनी बने रायडू के...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES क्या धोनी बने रायडू के लिए खतरा! वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी, कोहली का खुलासा

मेलबर्न: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर को मजबूत बनाने की जरूरत है जबकि कुछ महीने पहले तक वह इस साल होने वाले विश्व कप के लिये अंबाती रायुडू को इस क्रम के लिये उपयुक्त बता रहे थे। कोहली ने कहा कि चौथे नंबर पर काफी प्रयोग हो चुके हैं। एडिलेड में बल्लेबाजी क्रम आदर्श था जिसमें रायुडू चौथे नंबर पर उतरे थे लेकिन वह टीम संयोजन में प्रयोग करते रहेंगे जब तक कोई चौथे नंबर पर जिम्मेदारी नहीं ले लेता।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पर वनडे सीरीज में मिली जीत के बाद कहा ,‘‘पिछला मैच देखें तो अंबाती रायुडू चौथे नंबर पर उतरा, धोनी पांचवें और दिनेश कार्तिक छठे नंबर पर क्योंकि हमने विजय शंकर और केदार जाधव को उतारा। हम कार्तिक की जगह बदलना नहीं चाहते क्योंकि वह अच्छा खेल रहा है।’’ 

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में रायुडू को चौथे नंबर पर उतारने की पैरवी की थी। उन्होंने कहा ,‘‘ एडिलेड में बीच के ओवरों में कोई परेशानी नहीं हुई और क्रम काफी संतुलित लगा। लेकिन चौथे नंबर को हमें और मजबूत बनाने की जरूरत है। जो भी इस नंबर पर उतरेगा, उसे विश्व कप तक जिम्मेदारी लेनी होगी।’’ 

कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा कि टीम अच्छी होती है तो कप्तान भी अच्छा होता है। उन्होंने कहा ,‘‘कप्तानी व्यक्तिगत नियंत्रण की बात नहीं है। टीम अच्छी है तो कप्तान भी अच्छा होता है। मैने टेस्ट सीरीज के बाद भी यह कहा था । श्रेय हर किसी को जाता है क्योंकि सभी ने इसमें योगदान दिया है। हम ऑस्ट्रेलिया से हारे बिना जा रहे हैं और हमारे लिये यह यादगार दौरा रहा।’’ 

कोहली ने जीत के लिये सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘‘ पूरे स्टाफ का इसमें योगदान रहा। रवि शास्त्री ने रणनीति बनाने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में मदद की। भरत अरूण ने गेंदबाजों और संजय बांगर ने बल्लेबाजों पर मेहनत की।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement