Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निक हॉकले को नियुक्त किया अपना नया CEO

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निक हॉकले को नियुक्त किया अपना नया CEO

हॉकले ने सीए की विज्ञप्ति में कहा, ''मैं इतने अधिक आस्ट्रेलियाई लोगों के जीवन में क्रिकेट के महत्व तथा इस भूमिका की अहमियत और जिम्मेदारियों को लेकर भ्रम में नहीं ​था।''   

Reported by: Bhasha
Published on: May 31, 2021 11:19 IST
Nick Hockley confirmed as Cricket Australia CEO- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Nick Hockley confirmed as Cricket Australia CEO

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को नि​क हॉकले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। उन्हें एक साल पहले अंतरिम आधार पर यह पद सौंपा गया था और इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के बावजूद भारत की सफल मेजबानी में अहम भूमिका निभायी। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के अलावा उनकी अगुवाई में सीए ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बावजूद घरेलू प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। 

सीए ने कहा कि हॉकले ने पिछले साल जून में केविन राबर्ट्स की जगह अंतरिम सीईओ का नि​युक्त किये जाने के बाद प्रभावशाली कार्य किया। हॉकले को उम्मीद है कि अपने इस अनुभव का उन्हें आगे लाभ मिलेगा। 

हॉकले ने सीए की विज्ञप्ति में कहा, ''मैं इतने अधिक आस्ट्रेलियाई लोगों के जीवन में क्रिकेट के महत्व तथा इस भूमिका की अहमियत और जिम्मेदारियों को लेकर भ्रम में नहीं ​था।'' 

उन्होंने कहा, ''क्रिकेट आस्ट्रेलिया की अगुवाई करना मेरे कामकाजी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और मैं खेल और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिये हर संभव प्रयास करने के लिये प्रतिबद्ध हूं।'' 

बर्मिंघम में पले बढ़े हॉकले आस्ट्रेलिया में 2015 में खेले गये ​आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2012 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं। ब्रिटेन में जन्में हॉकले ने विद्यार्थी स्तर पर रग्बी में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व भी किया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement