Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होंगे करीबी मुकाबले: निक पोथास

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होंगे करीबी मुकाबले: निक पोथास

पोथास ने कहा कि भारतीय टीम के पास हर परिस्थिति के अनुकूल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा,‘‘यदि उन्हें हरा विकेट मिलता है तो उनके पास उसके अनुरूप गेंदबाज हैं। सपाट विकेट पर भी उनके पास बेहतरीन गेंदबाज है और स्पिनरों के अनुकूल विकेट पर खेलने के लि

Reported by: Bhasha
Published on: December 25, 2017 14:06 IST
निक पोथास- India TV Hindi
निक पोथास

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका में जन्मे श्रीलंका के मुख्य कोच निक पोथास का अनुमान है कि भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर करीबी मुकाबले होंगे बशर्ते विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज मेजबान टीम की घातक गेंदबाजी का सामना कर सकें। 

पोथास ने कहा कि भारतीय टीम के पास हर परिस्थिति के अनुकूल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा,‘‘यदि उन्हें हरा विकेट मिलता है तो उनके पास उसके अनुरूप गेंदबाज हैं। सपाट विकेट पर भी उनके पास बेहतरीन गेंदबाज है और स्पिनरों के अनुकूल विकेट पर खेलने के लिये उनके पास उम्दा स्पिनर हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘भारतीय बल्लेबाज अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन बना सके तो मुकाबला काफी कठिन होगा। वनडे क्रिकेट में भारत के पास काफी गहराई है । तीसरे टी20 में भी उन्होंने कई बदलाव किये और इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। एम एस धोनी लंबे समय से फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और वह इस काम में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘इस मैच में हार्दिक को यह मौका मिला। वे भविष्य के लिये ऐसे खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं जो सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले।’’उन्होंने यह भी कहा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे भारतीय स्पिनर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं । 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement