Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल होने वाली वनडे सीरीज 2022 तक स्थगित

इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल होने वाली वनडे सीरीज 2022 तक स्थगित

कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अनिश्चितता के जारी रहने से इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल की वनडे सीरीज को शुक्रवार को मई 2022 तक स्थगित कर दिया गया।

Reported by: Bhasha
Published on: November 27, 2020 22:01 IST
इंग्लैंड और नीदरलैंड...- India TV Hindi
Image Source : NETHERLANDS CRICKET इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल होने वाली वनडे सीरीज 2022 तक स्थगित

एम्सटरडम। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अनिश्चितता के जारी रहने से इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल की वनडे सीरीज को शुक्रवार को मई 2022 तक स्थगित कर दिया गया। तीन मैचों की वनडे सीरीज को अगले साल यहां मई में खेला जाना था जो आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा थी।

AUS vs IND 1st ODI : भारत के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर स्टीव स्मिथ ने अपने नाम दर्ज किए ये रिकॉर्ड

रॉयल डच क्रिकेट संघ (केएनसीबी) ने कहा कि बिना दर्शकों के मैच खेलने की संभावना के कारण सीरीज को एक साल के लिये स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा। केएनसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी को लेकर चल रही अनिश्चितता के बरकरार रहने और तीन मैचों के आयोजन के दूरगामी परिणामों को देखते हुए केएनसीबी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच चर्चा हुई थी।’’

AUS vs IND 1st ODI : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने जड़ा अपने वनडे करियर का 17वां शतक

उन्होंने कहा, ‘‘इन मैचों को बिना दर्शकों के खेलना केएनसीबी के लिये व्यवहार्य विकल्प नहीं था और ईसीबी ने इस स्थिति को समझ लिया।’’

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बात करते हुए फरवरी-मार्च में होने वाली सीरीज के कार्यक्रम की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन वनडे और पांच टी20 के लिये भारत का दौरा कर रहा है, द्विपक्षीय सीरीज कराना काफी आसान है क्योंकि इसमें लोगों की संख्या कम होती है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement