Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली के लिए अगले 15 महीने बेहद अहम: सौरव गांगुली

कोहली के लिए अगले 15 महीने बेहद अहम: सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मौदूदा कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ़ की है लेकिन कहा है कि टीम के सामने बड़ी चुनौती तब आएगी जब यह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का दौरा करेगी.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 05, 2017 17:01 IST
virat kohli
virat kohli

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ़ की है लेकिन साथ ही कहा है कि इसमें कोई शक नहीं कि भारत दौरे पर आने वाली न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका टीम को भारतीय टीम हरा देगी लेकिन टीम के सामने बड़ी चुनौती तब आएगी जब यह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का दौरा करेगी. 

कोहली ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारतीय टीम के पास दक्षिण अफ्रीका से भी ज्यादा अच्‍छा प्रदर्शन करने की क्षमता है.

गांगुली की कप्‍तानी में टीम इंडिया में ज़बरदस्त बदलाव आया था और उसकी पहचान एक आक्रामक टीम के रुप में होने लगी थी और इसका श्रेय गागंुली को दिया जाता है. सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं.

गांगुली ने कहा कि विराट में भारतीय टीम के महान कप्‍तान बनने के लिए वे सभी गुण मोंजुद हैं जो एक कप्तान के अंदर होने चाहिए लेकिन विराट की कप्‍तानी के लिहाज से अगले 15 माहिने बहुत अहम साबित होंगे क्‍योंकि उस दौरान टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैड और ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करना है. इसके अलावा 2019 में वर्ल्‍डकप भी है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान ने कहा कि मेरी राय में विराट सही राह पर चल रहे हैं. वे टीम को अच्‍छी तरह तैयार कर रहे हैं. वे युवा खिलाड़ि‍यों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए पूर मौका दे रहे हैं. 

भारतीय क्रिकेट के पुर्व महान ओपनर सुनील गावस्‍कर ने भी सौरव से मिलती जुलती राय जताई हैं. भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की वनडे सीरीज के दौरान उन्‍होंने कहा था कि  विराट देश के महान कप्‍तानों में से एक बनने में क़ाबिल हैं 28 साल के कप्तान कोहली ने टीम के खिलाड़ि‍यों को फिटनेस को लेकर काफी प्रेरित किया है. गौरतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली कोई शतक नहीं लगा पाए थे, लेकिन उन्‍होंने 36 के औसत से 180 रन बनाए. इस दौरान 92 रन विराट का सबसे ऊंचा स्‍कोर रहा.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement