Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एक रन से मिली हार के बाद बोले भारतीय कोच- महिला क्रिकेटरों को कौशल निखारने पर काम करना होगा

एक रन से मिली हार के बाद बोले भारतीय कोच- महिला क्रिकेटरों को कौशल निखारने पर काम करना होगा

 इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को यहां टी20 श्रृंखला के तीसरे मैच में भारत को उस समय शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा जब टीम अंतिम ओवर में जीत के लिए जरूरी तीन रन नहीं बना सकी। इंग्लैंड ने श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की।

Reported by: Bhasha
Published on: March 09, 2019 22:49 IST
एक रन से मिली हार के बाद बोले भारतीय कोच- महिला क्रिकेटरों को कौशल निखारने पर काम करना होगा- India TV Hindi
Image Source : BCCI एक रन से मिली हार के बाद बोले भारतीय कोच- महिला क्रिकेटरों को कौशल निखारने पर काम करना होगा

गुवाहाटी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डब्ल्यू.वी. रमन का मानना ​​है कि युवा क्रिकेटरों को अपने तकनीकी पहलू पर काम करने की जरूरत है जिससे वे मैच की स्थिति के मुताबिक रणनीति को मैदान पर उतार सके। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को यहां टी20 श्रृंखला के तीसरे मैच में भारत को उस समय शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा जब टीम अंतिम ओवर में जीत के लिए जरूरी तीन रन नहीं बना सकी। इंग्लैंड ने श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की। 

रमन से जब पूछा गया कि क्या टीम को ‘मेंटल कंडीशनिंग कोच’ की जरूरत है तो उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले उन्हें अपने कौशल को सुधारने पर काम करना होगा।’’ भारतीय कोच ने कहा, ‘‘ एक बार जब कौशल के पहलू में सुधार आयेगा तो सभी चीजों में सुधार आने लगेगा। आमतौर पर हर किसी को इस बात की जानकारी होती है कि क्या करना है, लेकिन अगर तकनीकी पहलू अच्छा नहीं होगा तो रणनीति को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। ’’ 

जीत के लिए 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 118 रन ही बना सकी। भारत को आखिरी ओवर में तीन रन की जरूरत थी और मिताली राज 32 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन वह दूसरे छोर पर रह गई और केट क्रास के आखिरी ओवर में उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। भारती फुलमाली ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंद बेकार की और चौथी गेंद पर आउट हो गई । अगले गेंद पर अनुजा पाटिल भी स्टम्प आउट हो गई। 

अब भारत को एक गेंद में तीन रन चाहिये थे और शिखा पांडे एक ही रन बना सकी। मिताली दूसरे छोर पर यह ड्रामा देखती रह गई। रमन ने मिताली के बल्लेबाजी क्रम के बारे में कहा, ‘‘हमने उनसे बात की थी कि वह किस स्थान पर सहज रहेंगी और टीम के लिए भी क्या फायदेमंद होगा। टीम में हरमनप्रीत नहीं है तो ऐसे में हमें मध्यक्रम में कोई अनुभवी बल्लेबाज चाहिए थी।’’ उन्होंने कहा कि टीम में कई युवा खिलाड़ी है और अनुभव के साथ उनके प्रदर्शन में सुधार आयेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement