Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टैमी ब्यूमोंट के तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड की महिला टीम, धमाकेदार जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई बढ़त

टैमी ब्यूमोंट के तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड की महिला टीम, धमाकेदार जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई बढ़त

इंग्लैंड ने इस मैच में 20 में चार विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18.5 ओवर में 138 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

Edited by: IANS
Published : September 02, 2021 14:41 IST
Tammy Beaumont, New Zealand women's team, England  women's team, 1st T20i Match, cricket, Sports
Image Source : GETTY Tammy Beaumont

ओपनर बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (97) के तूफानी पारी के बदौलत इंग्लैंड ने कांउटी ग्राउंड में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 46 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्यूमोंट के 65 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के के सहारे 97 रन के दम पर 20 में चार विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18.5 ओवर में 138 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने दो-दो विकेट जबकि मैडी विलियर्स, नताशा फरेंट और कप्तान नताली स्काइवर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र

इससे पहले, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीत कर इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी कराने का फैसला किया।

ब्यूमोंट और डेनिएल व्हाइट (14) ने इंग्लैंड की ओर से पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड की ओर से ब्यूमोंट के अलावा कप्तान स्काइवर ने 14, विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने 31 और सोफिया डंकली ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें- कप्तान कोहली ने कहा, 'आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित हैं कोच रवि शास्त्री के साथ मेरा रिश्ता'

न्यूजीलैंड की तरफ से हेले जेन्सेन को दो विकेट मिले जबकि लेह कास्पेरेक और एमी सैटरथवेट ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। एमी सैथरवेट (43) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका।

अब दोनों टीमो के बीच अगला मुकाबला शनिवार को होव में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement