Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेलर-लॉथम का शतक, न्यूजीलैंड ने बोर्ड अध्यक्ष XI को 33 रनों से हराया

टेलर-लॉथम का शतक, न्यूजीलैंड ने बोर्ड अध्यक्ष XI को 33 रनों से हराया

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आज गुरुवार को दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 33 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अध्यक्ष एकादश के सामने 344 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन मेज़बान टीम 310 पर ही सिमट गई.

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 19, 2017 19:40 IST
Tom Latham
Tom Latham

मुंबई: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आज गुरुवार को दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 33 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अध्यक्ष एकादश के सामने 344 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन मेज़बान टीम 310 पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर (102) और टॉम लॉथम (108) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से नौ विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 343 रन बनाए थे.

टेलर और लॉथम के अलावा, कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया. दोनों ही बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए इस पारी में जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए. इसके अलावा, कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए अध्यक्ष एकादश ने करुण नायर (53) की अर्धशतकीय पारी के तहत अच्छी शुरुआत की थी लेकिन नायर के आउट होने के साथ ही टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और 231 के कुल स्कोर पर टीम ने अपने आठ विकेट गंवा दिए. गुरकीरत सिंह (65) और उनादकट (44) की शानदार पारी के दम पर अध्यक्ष एकादश ने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई और 310 के कुल स्कोर पर टीम ने अपने सारे विकेट गंवा दिए.

मेजबान टीम की इस पारी को समेटने में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कुल तीन विकेट लिए, वहीं कोलिन मुनरो, टिम साउदी ने दो-दो विकेट चटकाए और बाउल्ट, मैट हेनरी और ईश सोढी को एक-एक सफलता मिली.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement