साल 2018 का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। ये टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड के बो ओवल में खेला गया। दोनों देशों के बीच ये दूसरा टी20 मैच था और कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही थी ऐसे में दोनों के लिए मुकाबला बेहद ही अहम था। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट गप्टिल (2) के रूप में सिर्फ 3 रनों पर ही गिर गया।
हालांकि पहले विकेट के बाद कॉलिन मुनरो ने केल विलियमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने बेहद तेजी से रन बनाए। इस दौरान मुनरो ने तो काफी खतरनाक बल्लेबाजी की और सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि मुनरो 23 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गए। मुनरो ने अपनी पारी में 11 चौके, 3 छक्के ठोके। इसके बाद जब टीम का स्कोर 9 ओवर में 102/4 हुआ तभी बारिश शुरू हो गई।
मैच का नतीजा: साल के पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। बारिश की वजह से जब मैच एक बार रुका तो फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच को रद्द करना पड़ गया। हालांकि आपको बता दें कि भले ही साल का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन मुनरो की बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीत लिया। मुनरो ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में छठा सबसे तेज अर्धशतक ठोका।