Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2019, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हाइलाइट्स: बाबर आजम (101*) के नाबाद शतक के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी 6 विकेट से मात

विश्व कप 2019, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हाइलाइट्स: बाबर आजम (101*) के नाबाद शतक के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी 6 विकेट से मात

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान लाइव मैच स्कोर, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान क्रिकेट स्कोर टुडे, एजबेस्टन बर्मिंघम क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 27, 2019 0:01 IST
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान लाइव मैच स्कोर, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान क्रिकेट स्कोर टुडे, एजबेस्टन बर्
Image Source : GETTY IMAGES न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान लाइव मैच स्कोर, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान क्रिकेट स्कोर टुडे, एजबेस्टन बर्मिंघम क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट

पाकिस्तान ने बुधवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किसी तरह 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को इस विश्व कप में पहली हार सौंपी। अभी तक कीवी टीम अजेय थी। 

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे अधिक नाबाद 101 रन बनाए। अपनी पारी में बाबर ने 127 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। हैरिस सोहेल ने 76 गेंदों पर 68 रनों का योगदान दिया। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शाािमल रहे। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने शुरुआत अच्छी नहीं की थी, लेकिन कोलिन डी ग्रांडहोम और जिम्मी नीशम के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर वह 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 237 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कीवी टीम के लिए नीशम ने नाबाद 97 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। डी ग्रांडहोम ने 71 गेंदों पर 64 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए। 

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हाइलाइट्स

NZ 237/6 (50.0)

PAK 241/4 (49.1)

11:56 PM 50वें ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान सरफराज ने चौका लगाकर पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत लगाई।

11:51 PM 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर 68 के निजी स्कोर पर आउट हुए सोहेल।

11:42 PM 48वें ओवर की पहली ही गेंद पर सोहेल ने जड़ा चौका। पाकिस्तान को जीत के लिए अब 9 रन की जरूरत।

11:41 PM बोल्ट ने 47वें ओवर से दिया मात्र एक ही रन। बाबर आजम अभी भी शतक से एक ही रन दूर।

11:36 PM 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार बाबर आजम ने जड़ा चौका और पहुंचे 99 के निजी स्कोर पर।

11:31 PM बोल्ट की आखिरी गेंद पर हारिस ने मिड ऑफ के ऊपर से लगाया शानदार चौका।

11:29 PM 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर हारिस ने दो रन लेकर पूरा किया अपना अर्धशतक। अगली ही गेंद पर दो रन लेकर बाबर और सोहेल के बीच पूरी हुई 100 रन की साझेदारी।

11:28 PM सेंटनर ने भी 44वें ओवर से दिए तीन रन। पाकिस्तान को अब 36 गेंदों पर 31 रन की जरूरत।

11:24 PM बोल्ट की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र तीन ही रन।

11:19 PM 22वें ओवर से आए 11 रन इसी के साथ पाकिस्तान का स्कोर पहुंचा 200 के पार।

11:17 PM सेंटनर लेकर आए पारी का 42वां ओवर और बाबर आजम ने लगातार दो चौके लगाकर किया उनका स्वागत। बाबर अब 87 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

11:15 PM बोल्ट की आखिरी गेंद पर इस बार फिर सोहेल ने खोले अपने हाथ और फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। सोहेल अब 45 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। बोल्ट के ओवर से आए 6 रन।

11:12 PM सेंटनर ने दिए चार रन। पाकिस्तान को अब आखिरी 10 ओवर में 55 रन की जरूरत। बोल्ट डालेंगे 41वां ओवर।

11:06 PM 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस सोहेल नें जड़ा शानदार चौका। इस ओवर से ाए 7 रन। सेंटनर डालेंगे 40वां ओवर।

11:05 PM 38वें ओवर में बोल्ट ने दिए 8 रन। 

11:00 PM 37वें ओवर में केन विलियम्सन की गेंद पर बाबर आजम ने मारे दो शानदार चौके, ओवर से आए 10 रन। 

10:54 PM 36वें ओवर में न्यूजीलैंड ने खेला नया दांव कॉलिन मुनरो पर बाबर आजम ने प्रहार करते हुए दूसरी गेंद पर मारा शानदार चौका। 

10:51 PM 35वें ओवर में विलियम्सन ने दिए 3 रन। 

10:48 PM  34वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने दिए 3 रन। 

10:42 PM 33वें ओवर में विलियम्सन ने दिए 3 रन, बाबर आजम 55 तो हारिस सोहेल 20 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद।  

10:39 PM 32वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने दिए 4 रन। 

10:33 PM 31वें ओवर में विलियम्सन ने दिए 4 रन। 

10:31 PM  30वें ओवर में सैंटनर की चौथी गेंद पर हारिस सोहेल ने लॉन्ग ऑन पर मारा शानदार छक्का। ओवर से आए 8 रन। 

10:27 PM सफलता हासिल करने के बाद 29वां ओवर लेकर फिर आए केन विलियम्सन, न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए है विकटों की तलाश। ओवर से आए 4 रन। 

10:14 PM विलियमस का ये दाव काम किया और पांचवी गेंद पर हफीज बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में 32 के निजी स्कोर पर आउट हुए। हारिस सोहेल अब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं।

10:09 PM गेंदबाजी में बदलाव, पारी का 25वां ओवर लेकर आए कप्तान केन विलियमसन।

10:05 PM नीशम ने 23वें ओवर से दिए 13 रन। इस पारी का यह सबसे महंगा और है। इसी ओवर के साथ पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंचा।

9:52 PM सेंटनर की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र दो ही रन।

9:49 PM 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने प्वॉइंट की दिशा में जड़ा अपना चौथा चौका और पहुंचे 34 के निजी स्कोर पर। अगला ओवर डालेंगे सेंटनर।

9:46 PM दूसरे छोर से भी विलियमसन ने गेंदबाजी में बदलाव किया, नीशम डालेंगे पारी का 19वां ओवर।

3000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारियां:

57 हाशिम अमला
68 बाबर अज़म
69 विव रिचर्ड्स
72 जी जी ग्रीनिज / जी कर्स्टन / एस धवन / जे रूट

9:45 PM गेंदबाजी में हुआ बदलाव, पहली बार केन विलियमसन ने स्पिनर का लिया सहारा और सेंटरन को लगाया अटैक पर। सेंटनर ने अपने पहले ओवर से दिए तीन रन।

9:31 PM दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी को संभालते हुए हफीज और बाबर। 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 71/2 बाबर 23 और हफीज 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

9:19 PM चौका! 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हफीज ने लगाया करारा शॉट और बटोरे चार रन। हफीज की पारी का यह पहला चौका है।

9:02 PM गेंदबाजी में बदलाव ने न्यूजीलैंड को दिलाई दूसरी सफलता, अटैक पर आए लॉकी ने बाउंसर गेंद पर इमाम को 19 के निजी स्कोर पर किया आउट।

8:54 PM 9वें ओवर की पहली गेंद पर बीट होने पर बाबर आजम ने बोल्ट को दो कवर ड्राइव लगाकर बटोरे दो चौके। 7 ओवर के बाद पाकिस्तान 41/1

8:44 PM हेनरी ने डाला पारी का छठा ओवर और इस ओवर से आए 6 रन साथ ही इस ओवर में बाबर आजम आउट होते-होते भी बचे।

8:40 PM 5वें ओवर से आए 4 रन। क्रीज पर इमाम (15 रन) के साथ बाबर (0 रन) मौजूद।

8:33 PM तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट का शिकार बने फखर जमन, गप्टिल ने पकड़ा शानदार कैच।

8:28 PM चौका! इमाम उल हक काफी लय में दिख रहे हैं, दूसरे ओवर में मैट हेनरी की पांचवी गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव मारकर जीता दर्शकों का दिल, ओवर से आए 11 रन।

8:26 PM चौका! दूसरे ओवर में मैट हेनरी की दूसरी गेंद पर फखर जमान ने कवर में मारा शानदार चौका।  

8:25 PM बोल्ट ने पहले ओवर में दिए चार रन, जिसमें ओवर की आखिरी शोर्ट पिच गेंद पर इमाम ने मारा शानदार चौका। 

8:23 PM पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उप हक और फखर जमान मैदन में आए, पहला ओवर डालेंगे ट्रेंट बोल्ट।

7:57 PM 50वें ओवर में रियाज ने दिए 14 रन, नीशम 97 पर नाबाद तो  ग्रैंडहोम ने 64 रन बनाकर न्यूजीलैंड को सम्मान जनक स्कोर तक पहुँचाया। 

7:43 PM 49वें ओवर में आमिर ने दिए 6 रन।

7:43 PM  कॉलिन डी ग्रैंडहोम के रन आउट होने के बाद मिचेल सैंटनर आए मैदान में, इन्हें भी लम्बे-लम्बे छक्कों के लिए जाना जाता है। ऐसे में ये बड़े शॉट्स खेलन चाहेंगे।

7:41 PM 48वें ओवर में वहाब रियाज की चौथी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम(64) हुए रन आउट, ओवर से आए 8 रन। 

7:35 PM  47वें ओवर में आमिर को नीशम और ग्रैंडहोम दोनों ने धोया, बटोरे 18 रन।

7:33 PM छक्का! 47वें ओवर में आमिर की पहली गेंद पर नीशम ने मारा शानदार लम्बा छक्का, चौथी गेंद पर डी ग्रैंडहोम ने मारा सीधा शॉट अम्पायर के बगल से निकलते हुए गेंद पहुंची सीमा रेखा के पार। 

7:31 PM  46वें ओवर में वहाब रियाज ने दिए 7 रन। 

7:26 PM 45वें ओवर में आमिर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर डी ग्रैंडहोम ने 64 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक, उसके बाद नीशम ने शदर चौका मारते ही दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई।

7:22 PM 44वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने दिए 4 रन। 

7:13 PM 43वें ओवर में आमिर की पांचवी गेंद पर डी ग्रैंडहोम ने एक्स्ट्रा कवर पर मारा शानदार चौका, ओवर से आए 6 रन। 

7:08 PM चौका! 42वें ओवर में शाहीन अफरीदी की चौथी गेंद पर नीश्म ने फाइन लेग की दिशा में मारा शानदार चौका, ओवर से आए 11 रन।

7:04 PM 41वें ओवर में शादाब खान ने दिए सिर्फ 3 रन, जिमी नीश्म और डी ग्रैंडहोम को गियर बदलकर करनी होगी बल्लेबाजी। 

7:00 PM 40वें ओवर में शाहीन अफरीदी की पांचवी गेंद पर एक रन लेकर जिमी नीश्म ने समझदारी भरा अर्धशतक पूरा किया, 77 गेंदों में जड़ें 55 रन। 

6:56 PM 39वें ओवर में वहाब रियाज ने दिए 6 रन, पांचवी गेंद पर डी ग्रैंडहोम ने मारा शानदार चौका। 

6:51 PM 38वें ओवर में आमिर ने दिए सिर्फ 2 रन। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर बढ़ता दबाव। 

6:46 PM 37वें ओवर में वहाब रियाज ने दिए सिर्फ 3 रन।

6:43 PM 36वें ओवर में आमिर ने दिए 7 रन, नीश्म 45 तो डी ग्रैंडहोम 35 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद। 

6:37 PM 35वें ओवर में शादाब खान की पहली गेंद पर डी ग्रैंडहोम ने मारा शानदार छक्का, ओवर से आए 11 रन। 

6:35 PM 34वें ओवर में इमाद वसीम ने दिए 6 रन।  

6:32 PM 33वें ओवर में शादाब खान की दूसरी गेंद पर गेंदबाज के सैट के उपर से नीश्म ने मारा लम्बा छक्का, उसके बाद पांचवी गेंद पर डी ग्रैंडहोम ने भी मारा शानदार चौका, ओवर से आए 12 रन। 

6:28 PM 32वें ओवर में इमाद वसीम ने दिए 6 रन। 

6:14 PM 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्रैंडहोम ने वहाब रियाज को सामने की तरफ लगाया चौका। अगर यहां से न्यूजीलैंड को अच्छे स्कोर की ओर बढ़ना है तो ग्रैंडहोम को अपना स्वभाविक गेम खेलना होगा।

6:09 PM 28वें ओवर से वहाब ने दिए दो रन। क्रीज पर नीशम के साथ ग्रैंडहोम मौजूद।

6:03 PM 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब को मिली केन विलियमसन की विकेट। न्यूजीलैंड को लगा पांचवा झटका।

5:37 PM 20वें ओवर में हफीज ने दिए 4 रन। कप्तान केन विलियमसन 30 तो जिमी नीश्म 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

5:35 PM  19वें ओवर में शादाब खान ने दिए 2 रन। 

5:32 PM 18वें ओवर में हफीज ने दिए 4 रन।

5:28 PM 17वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने दिए सिर्फ 2 रन। 

5:25 PM 16वें ओवर में हफीज ने दिए 4 रन। 

5:22 PM शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी का नजर जारी, पारी का 15वां ओवर डाला मेडन।  

5:19 PM  14वें ओवर में हफीज ने दिए सिर्फ 2 रन।  

5:09 PM 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने लिए तीसरा विकेट, इस बार टॉम लेथम बने अफरीदी का शिकार। ओवर से आया एक रन और एक विकेट। 

5:02 PM  पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी जारी, 11वां ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला मेडन। 

4:57 PM 10वें ओवर में इमाद वसीम ने दिए 6 रन, तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दबाव में हालाँकि कप्तान केन विलियमसन एक छोर संभाले हुए हैं।  

4:53 PM 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहें अफरीदी की बाहत जाती गेंद को समझ नहीं पाए रोस टेलर, 3 रन पर बने शाहीन अफरीदी का शिकार, ओवर से आया एक विकेट और चार रन। 

4:46 PM  8वें ओवर में आमिर ने दिए 10 रन, केन विलियम्सन ने मारे दो शानदार चौके।  

4:40 PM विकेट! 7वें ओवर में शाहीन अफरीदी की दूसरी गेंद पर ड्राइव मारने के चक्कर में स्लिप में कैच दे बैठे मुनरो, 12 रन बनाकर बने अफरीदी का शिकार। 

4:35 PM 6वें ओवर में आमिर ने दिए 2 रन, विलियमसन 6 तो मुनरो 12 रन बनाकर नाबाद। 

4:30 PM 5वें ओवर में शाहीन की चौथी गेंद पर केन विलियमसन ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 4 रन। 

4:19 PM चौका! चौथे ओवर में आमित की दूसरी और तीसरी गेंद पर मुनरो ने जड़े दो शानदार चौके, ओवर से आए 10 रन। 

4:12 PM  तीसरे ओवर में हफीज ने दिए सिर्फ 2 रन। 

4:07 PM  दूसरे ओवर में मोहम्मद आमिर की पहली बाहर जाती गेंद पर ड्राइव मारने के चक्कर में गेंद गुप्टिल के बल्ले से किनारा लेकर स्टंप पर लगी, 5 रन बनाकर हुए पवेलियन रवाना। 

4:02 PM पारी की पहली गेंद पर गुप्टिल ने स्वीप शॉट खेलते हुए मारा शानदार चौका। पहले ओवर से आए 5 रन। 

4:00 PM न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो मैदान में उतरें, पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद हफीज लेकर आए हैं।

3:30 PM न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।

पाकिस्तान प्लेयिंग 11- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w/c), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

न्यूजीलैंड प्लेयिंग 11- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट।

3:04 PM 3:30 बजे होगा टॉस और चार बजे मैच शुरु होगा।

2:35 PM मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हो रही है। 3 बजे अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे।

2:00 PM टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement