न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कीवी टीम इंग्लैंड की ऐसी दुर्दशा कर देगी। सितारों से सजी इंग्लैंड टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 58 रनों पर ढेर हो गई। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि इंग्लैंड टीम इस तरह का खेल भी दिखा सकती है। इंग्लैंड टेस्ट इतिहास का ये छठा और साल 2009 के बाद टीम का ये सबसे कम स्कोर है। इंग्लैंड टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 45 है जो उसने 1887 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
इसके बाद टीम 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46, 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 51, 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52, 1888 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। अब टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कम के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम टिम साऊदी और ट्रेंट बोल्ट के सामने बिल्कुल भी ठहर नहीं सकी और दोनों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया। इंग्लैंड की खस्ता हालत का आलम ये रहा कि 5 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
इंग्लैंड की पारी का सबसे बड़ा स्कोर 9वें नंबर के बल्लेबाज क्रेग ओवर्टन (33) ने बनाया। इंग्लैंड टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। टीम का पहला विकेट 6, दूसरा, 6, तीसरा 16, चौथा 18, पांचवां 18, छठा 18, सातवां 23, आठवां 23, 9वां 27 और 10वां विकेट 58 पर गिरा। एक समय तो लगने लगा थी कि इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कमय स्कोर पर सिमट जाएगी। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 6 और साऊदी ने 4 विकेट हासिल किए।