Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची

न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची

2002 में कराची में टीम होटल के बाहर बम विस्फोट के बाद में न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था।  

Reported by: IANS
Published : September 11, 2021 21:58 IST
New Zealand team reached Pakistan after 18 years
Image Source : TWITTER/@BLACKCAPS New Zealand team reached Pakistan after 18 years

इसलामाबाद। न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद सफेद गेंद के दौरे के लिए तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान पहुंची है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, टॉम लैथम की अगुवाई वाली टीम शनिवार को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरी ।

15 सितंबर से अभ्यास शुरू करने से पहले टीम को तीन दिन के आइसोलेशन में रहना होगा।

2002 में कराची में टीम होटल के बाहर बम विस्फोट के बाद में न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था।

ब्लैक कैप्स ने 2003 में पांच वनडेमैच खेला था जो कि वह पाकिस्तान का आखिरी दौरा था।

रावलपिंडी में 17, 19, 21 सितंबर को खेले जाने वाले तीन वनडे की गिनती आईसीसी वनडे सुपर लीग में नहीं होगी और इसे द्विपक्षीय सीरीज के तौर पर खेला जाएगा। पाकिस्तान के नौ मैचों में से चार जीत से 40 अंक हैं, वह तालिका में छठे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने तीनों मैच जीते हैं, 30 अंक जुटाए हैं और तालिका में दसवें स्थान पर है।

तीन वनडे मैचों के बाद, न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ सितम्बर 25, 26, 29 अक्टुबर 1 और 3 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच टी20 मैच खेलेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement