Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड की टीम अगले साल पाकिस्तान में खेल सकती है वनडे सीरीज, हाल ही में रद्द किया था दौरा

न्यूजीलैंड की टीम अगले साल पाकिस्तान में खेल सकती है वनडे सीरीज, हाल ही में रद्द किया था दौरा

न्यूजीलैंड इस दौरे पर वनडे सीरीज खेल सकता है। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को रावलपिंडी में पहला वनडे मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले सुरक्षा से जुड़ी चिंता का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था।

Edited by: Bhasha
Published : September 20, 2021 20:56 IST
New Zealand,Pakistan, Sports, cricket
Image Source : TWITTER/@BLACKCAPS New Zealand cricket team 

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) को पाकिस्तान के खिलाफ रद्द की गयी लिमिटेड ओवरों की सीरीज को अगले साल आयोजित करने उम्मीद है। एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड व्हाइट ने कहा कि टीम को अलगे साल जनवरी-फरवरी में टेस्ट मैचों के लिये पाकिस्तान जाना है। 

न्यूजीलैंड इस दौरे पर वनडे सीरीज खेल सकता है। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को रावलपिंडी में पहला वनडे मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले सुरक्षा से जुड़ी चिंता का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था। टीम को इस दौरे पर तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021, KKR vs RCB : 200वें मैच को यादगार बनाने से चूके विराट कोहली, नहीं बना सके यह रिकॉर्ड

व्हाइट ने ‘एसईएन’ रेडियो के कार्यक्रम ‘मॉर्निंग्स विद इयान स्मिथ’ पर कहा, ‘‘ मुझे यकीन है कि हम इसके लिए समय निकाल लेंगे। हम अगले साल जनवरी और फरवरी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों के दो मुकाबले के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं। इस दौरे पर या इसके आस पास हम कुछ एक दिवसीय मैच खेल सकते हैं।’’ 

व्हाइट ने हालांकि फिर से दोहराया कि उनके पास दौरे को छोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा, ‘‘ (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) शानदार और बहुत पेशेवर है। हम आने वाले सप्ताह और महीनों में उनके साथ अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए काम करेंगे। हमें उनके खिलाफ पांच वनडे और तीन टी20 खेलने हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह वास्तव में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए निराशाजनक है, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे पास दौरा छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’’ व्हाइट ने इस मौके पर गंभीर खतरे के बारे में कहा, ‘‘मैं घर पर था और हमें शुक्रवार दोपहर एक सरकारी एजेंसी से टीम के खिलाफ एक विश्वसनीय खतरे की सूचना मिली।’’ 

यह भा पढ़ें- IPL 2021 : मुंबई के खिलाफ अपनी दमदार बल्लेबाजी से खुश हैं ऋतुराज गायकवाड़, आगे भी रखना चाहते हैं जारी

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पाकिस्तान में सुबह तीन बजे (पाकिस्तान के समय अनुसार) अपनी सुरक्षा के जिम्मेदार व्यक्ति से संपर्क किया। हमने उसके साथ जमीनी स्तर पर और अन्य स्वतंत्र स्रोतों से भी जानकारी इकट्ठा की। न्यूजीलैंड की सरकारी एजेंसियों ने बताया कि टीम के खिलाफ एक विशिष्ट  खतरे की जानकारी मिली है।’’ 

व्हाइट ने कहा, ‘‘इसके बाद हमने वहां से बाहर निकलने की योजना पर काम शुरू किया और अब खिलाड़ी दुबई में सुरक्षित हैं। हमारे खिलाड़ी जहां रूके है वहां आईपीएल की भी दो टीमें हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement