Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केन विलियमसन ने की कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ

केन विलियमसन ने की कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ

‘न्यूजीलैंड हेराल्ड ’ में लिखे पत्र में विलियमसन ने डाक्टरों , नर्सों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित किया जो दुनिया भर में 21000 से अधिक जिंदगियां ले चुकी इस महामारी से निपटने में लगे हैं ।   

Edited by: Bhasha
Published : March 26, 2020 12:03 IST
coronavirus,Coronavirus outbreak,Coronavirus Pandemic,COVID,COVID-19,Cricket,Kane Williamson,New Zea
Image Source : GETTY IMAGES Kane Williamson

कोरोना वायरस महामारी से निपटने में लगे अपने देश के डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि ये लोग सही मायने में समझते हैं कि दबाव क्या है ? ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड ’ में लिखे पत्र में विलियमसन ने डाक्टरों , नर्सों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित किया जो दुनिया भर में 21000 से अधिक जिंदगियां ले चुकी इस महामारी से निपटने में लगे हैं । 

उन्होंने लिखा ,‘‘पिछले कुछ दिनों से साफ हो गया है कि हम ऐसे स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे हैं जो हमने कभी नहीं देखा है । हम आपके आभारी है । लोग बात करते हैं कि खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन असलियत यह है कि हम वह काम करते हैं जिससे हमें प्यार है और हमारी आजीविका चलती है । हम खेलते हैं ।’’ 

न्यूजीलैंड में अभी तक 262 लोग संक्रमित है लेकिन कोई जान नहीं गई है । विलियमसन ने कहा ,‘‘असली दबाव जिदंगियां बचाने के लिये काम करना है । असली दबाव यह है कि अपनी सेहत को जोखिम में डालकर दूसरों को बचाने के लिये काम कर रहे हैं ।’’ 

अपने गरिमामय व्यक्तित्व और खेलभावना के लिये दुनिया भर में प्रशंसक बनाने वाले विलियमसन ने कहा ,‘‘ ऐसा काम सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति ही कर सकते हैं जो अच्छाई को सबसे ऊपर रखते हैं । हम समझ सकते हैं कि जब पूरे देश का समर्थन आपके साथ हो तो कैसा महसूस होता है।हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अकेले नहीं हैं , पूरा देश आपके साथ है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘हम इससे निकल जायेंगे और इसकी वजह आप ही हैं ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement