
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के साथ सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड को एक और बड़ा झटका लगा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान उसके धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए जिनकी जगह पर ऑफ स्पिन गेंदबाज सोमरविल को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम के दल में शामिल किया गया है।
34 साल के हो चुके विलियम सोमरविल ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने 7 विकेट लेने के साथ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इसके अलावा उन्होंने इस साल अगस्त माह में श्रीलंका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में हिसा लिया था जो कि बराबरी पर छूटी थी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को देखते हुए न्यूजीलैंड के थिंक टैंक ने तेज गेंदबाज बोल्ट की जगह किसी पेसर को टीम में लाने से बेहतर ऑफ स्पिन गेंदबाज सोमरविल को जोड़ना समझा। जिसके चलते मिचेल सैंटनर और टॉड एस्ले के बाद सोमरविल तीसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम से जुड़े हैं।
सोमरविल के टीम से जुड़ने के बाद कोच न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा, " ये कोई रहस्य नहीं है कि सिडनी की विकेट स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। इस तरह उछाल के साथ ये विकेट हमारे ऑफ स्पिन गेंदबाजों को मदद करेगा। दूसरी बात ये है कि सोमरविल ने अपने करियर में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए सिडनी के मैदान में काफी क्रिकेट खेला है। जिससे अंतिम टेस्ट मैच में काफी मदद मिलेगी।"
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को पहले मैच में 296 रन जबकि दूसरे मैच में 247 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस तरह नए साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड टीम तीसरा टेस्ट मैच जीतकर घर वापसी करना चाहेगी। जो कि 3 दिसंबर से सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।