Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने 'सुरक्षा चेतावनी' के बाद रद्द किया पाकिस्तान का दौरा

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने 'सुरक्षा चेतावनी' के बाद रद्द किया पाकिस्तान का दौरा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 17, 2021 17:22 IST
New Zealand pull out of Pakistan tour after 'security warning'
Image Source : TWITTER/@THEREALPCB New Zealand pull out of Pakistan tour after 'security warning'

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना था, लेकिन 'सुरक्षा चेतावनी' का हवाला देते हुए मेहमान टीम ने यह दौरा रद्द करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड को इस दौरे पर तीन मैच की वनडे सीरीज के अलावा 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी थी।

पहले वनडे के टॉस में हुई देरी के बाद न्यूजीलैंड टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह इस दौरे को रद्द कर रही है। इसमें साथ ही यह भी लिखा है कि खिलाड़ियों के लिए न्यूजीलैंड वापस जाने की व्यवस्था की जा रही है।

NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, "मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि यह एकमात्र जिम्मेदार विकल्प है।"

पीसीबी ने अपने बयान में कहा, "आज न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हमें सूचित किया कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया है और एकतरफा श्रृंखला को स्थगित करने का फैसला किया है।"

अपने बयान में उन्होंने आगे कहा "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार ने सभी आने वाली टीमों के लिए पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की है। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट को उसी का आश्वासन दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्हें बताया कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ में से एक है दुनिया में खुफिया तंत्र और मेहमान टीम के लिए किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा मौजूद नहीं है।"

पीसीबी ने साथ ही कहा "न्यूजीलैंड टीम के साथ सुरक्षा अधिकारी पाकिस्तान सरकार द्वारा यहां ठहरने के दौरान किए गए सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट हैं। पीसीबी निर्धारित मैचों को जारी रखने के लिए तैयार है। हालांकि, पाकिस्तान और दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी अंतिम समय में इस वापसी से निराश होंगे।"

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने कहा "हम इस पूरी प्रक्रिया में रहे हैं और निर्णय का पूरा समर्थन करते हैं। खिलाड़ी अच्छे हाथों में हैं; वे सुरक्षित हैं - और हर कोई अपने सर्वोत्तम हित में काम कर रहा है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement