Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से विश्व कप की तैयारी करेगा न्यूजीलैंड

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से विश्व कप की तैयारी करेगा न्यूजीलैंड

श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराकर न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 

Reported by: Bhasha
Published : January 02, 2019 11:20 IST
श्रीलंका के खिलाफ...
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से विश्व कप की तैयारी करेगा न्यूजीलैंड 

वेलिंगटन: टेस्ट सीरीज में जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को तौरंगा में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ विश्व कप की तैयारी करेगा। श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराकर न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अब सिर्फ भारत और इंग्लैंड ही उससे आगे हैं। कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘‘अब सारा ध्यान विश्व कप पर है, स्पष्ट होना होगा कि विश्व कप में हम क्या रणनीति अपनाना चाहते हैं।’’ 

वनडे रैकिंग में भी तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड जून में विश्व कप के अपने पहले मैच में कार्डिफ में आठवें नंबर की टीम श्रीलंका से भिड़ेगा। स्टीड ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज को बदलाव करने, खेल की शैली पर प्रयोग करने और दूसरे विकल्पों पर गौर करने के लिए महत्वपूर्ण करार दिया। 

श्रीलंका की वनडे टीम में टेस्ट टीम की तुलना में छह नए खिलाड़ी होंगे जिसमें अनुभवी लसिथ मलिंगा भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड की टीम में मार्टिन गुप्टिल को जगह मिली है जबकि नियमित सदसयों टॉम लैथम और कोलिन डि ग्रैंडहोम को आराम दिया गया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement