Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान टीम को वापस जाने की दी धमकी तो अख्तर ने दिया माकूल जवाब

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान टीम को वापस जाने की दी धमकी तो अख्तर ने दिया माकूल जवाब

अख्तर का मानना है कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनके खिलाडियों का सम्मान करना चाहिए। ये कोई क्लब क्रिकेट की टीम नहीं है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 27, 2020 14:35 IST
Shoaib Akhtar- India TV Hindi
Image Source : SHOAIB AKHTAR/YOUTUBE Shoaib Akhtar

पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड सरकार ने कोविड संबंधी नियमों का पालन करने को लेकर आखिरी चेतवानी दे दी है। उनका कहना है कि अगर खिलाडियों ने सही तरीके से प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया तो उन्हें घर वापस भेजा जा सकता है। जिस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को गुस्सा आया है। अख्तर का मानना है कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनके खिलाडियों का सम्मान करना चाहिए। ये कोई क्लब क्रिकेट की टीम नहीं है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने बताया है कि न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोविड संबंध नियमों का पालन करने को लेकर आखिरी चेतवानी दे दी है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक खान ने एक व्हॉट्सएप वाइस मैसेज टीम के खिलाड़ियों भेजा है जिसमें कहा है, "मैंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की है। उन्होंने हमसे कहा है कि तीन-चार प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन हुआ है। उनकी जीरो टोलरेंस नीति है इसलिए उन्होंने हमें आखिरी चेतावनी दी है। हम समझते हैं कि यह आपके लिए मुश्किल समय है। आप इंग्लैंड में इस तरह की स्थिति से गुजर चुके हैं।"

उन्होंने कहा, "यह आसान नहीं है लेकिन यह देश की इज्जत की बात है। ये 14 दिन आप ध्यान से रहिए, इसके बाद आपके पास स्वतंत्रता रहेगी। उन्होंने मुझे साफ तौर पर कहा दिया है कि अगर एक और उल्लंघन होता है तो वह आप लोगों को वापस भेज देंगे।"

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया था कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन किया है। उसके छह सदस्य कोविड पॉजिटिव भी पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें - नस्लवाद के खिलाफ 'बेयरफुट सर्कल' समारोह में शामिल हुए भारत-आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

जिस पर शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं न्यूजीलैंड बोर्ड (NZC) को एक संदेश देना चाहता हूं कि यह एक क्लब टीम नहीं है, यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम है। हमें आपकी आवश्यकता नहीं है हमारा क्रिकेट समाप्त नहीं हुआ है और हम पैसे के लिए बेताब नहीं हैं। आपको प्रसारण अधिकार धन मिलेगा। इसलिए, आपको हमारा ऋणी होना चाहिए कि हमने ऐसे कठिन समय में आपके देश का दौरा करने का फैसला किया है।"

अख्तर ने आगे कहा, "आप पाकिस्तान के बारे में बात कर रहे हैं -वो इस धरती पर महान देश है - इसलिए अपने आप से व्यवहार करें और इस तरह के बयान देना बंद करें। आगे से ध्यान रखना। पाकिस्तान टीम को अब टी 20 सीरीज में उन्हें हराना होगा।"

बता दें कि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement