Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए कोर टीम घोषित की, नीशाम को जगह नहीं

न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए कोर टीम घोषित की, नीशाम को जगह नहीं

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नौ सदस्यीय कोर टीम की घोषणा की जिसमें आलराउंडर जिमी नीशाम को जगह नहीं दी गई है।

Reported by: Bhasha
Published : September 25, 2017 13:25 IST
james-neesham
james-neesham

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नौ सदस्यीय कोर टीम की घोषणा की जिसमें आलराउंडर जिमी नीशाम को जगह नहीं दी गई है। टीम में छह अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड ए टीम से जोड़े जाएंगे जो अभी भारत का दौरा कर रहे हैं। जून में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे नीशाम और बल्लेबाज नील ब्रूम को टीम से बाहर कर दिया गया है। 

कोच माइक हेसन ने कहा, जिन नौ खिलाड़ियों को हमने चुना है वे पिछले कुछ समय से हमारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और सभी को भारत में खेलने का अनुभव है। उन्होंने कहा, हमारे कई शीर्ष खिलाड़ी पहले ही भारत में खेल रहे हैं इसलिए दो हिस्सों में टीम का चयन करना मददगार होगा। छह स्थान बचे हैं जो न्यूजीलैंड ए के खिलाड़ियों को प्रेरित करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलेगी जिसकी शुरुआत 22 अक्तूबर को मुंबई में होगी। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी होगी। न्यूजीलैंड ए की टीम फिलहाल भारत ए के खिलाफ श्रृंखला खेल रही है जिसमें दो प्रथम श्रेणी मैच और पांच एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। यह दौरा 15 अक्तूबर को खत्म होगा। टीम 12 अक्तूबर को भारत रवाना होगी। 

टीम के नौ खिलाड़ी इस प्रकार हैं: 

केन विलियमसन कप्तान, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और रोस टेलर। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement