Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड के बेन लिस्टर बने पहले कोविड-19 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के बेन लिस्टर बने पहले कोविड-19 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी

आकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर मंगलवार को कोविड-19 के कारण पहले सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बने जब प्लंकेट शील्ड प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप के यहां चल रहे मुकाबले में उन्होंने टीम के अपने साथी मार्क चैपमैन की जगह ली। 

Reported by: Bhasha
Published : October 20, 2020 12:05 IST
New Zealand Ben Lister becomes first Covid-19 Substitute player
Image Source : GETTY IMAGES New Zealand Ben Lister becomes first Covid-19 Substitute player

आकलैंड। आकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर मंगलवार को कोविड-19 के कारण पहले सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बने जब प्लंकेट शील्ड प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप के यहां चल रहे मुकाबले में उन्होंने टीम के अपने साथी मार्क चैपमैन की जगह ली। 

छह एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके 26 साल के चैपमैन ने कथित तौर पर सोमवार को बीमार महसूस किया जिसके बाद उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया। 

चैपमैन के परीक्षण के नतीजे आने तक 18 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले लिस्टर को उनका विकल्प घोषित किया गया है। 

ये भी पढ़ें - KXIP vs DC : 62 रन बनाते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे शिखर धवन!

आकलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया,‘‘ओली प्रिंगल ने प्रथम श्रेणी पदार्पण किया। बेन लिस्टर कोविड-19 विकल्प के रूप में शुरुआत करेंगे क्योंकि कल बीमार होने के बाद चैपमैन के परीक्षण के नतीजों का इंतजार है।’’ 

ईडन पार्क पर मैच देख रहे न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सही चीज करने के लिए चैपमैन को सजा नहीं दी गई। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्टीड के हवाले से कहा,‘‘आज सुबह यहां आने तक मुझे नहीं पता था कि मार्क चैपमैन बीमार महसूस कर रहे हैं और उनका कोविड परीक्षण कराना पड़ा। लेकिन मेरे नजरिये से यह शानदार है कि इस मुश्किल समय में सही चीज करने के लिए उसे सजा नहीं दी गई।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement