न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान को 61 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 115 रनों की पारी खेली। विलियमसन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 315 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विलियमसन के अलावा कॉलिन मुनरो ने 58, हेनरी निकोल्स ने 50 और मार्टिन गुप्टिल ने 48 रन का योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम कभी भी मैच में नहीं लगी और लगातार विकेट खोए। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के बल्लेबाज कीवी टीम के गेंदबाजों के सामने सरेंडर होते नजर आए। शुरुआती विकेट खोने के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कीवी टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को बैकफुट पर रखा। जब पाकिस्तान की टीम 30.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर 166 रन पर थी, तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
मैच रुकने के समय सलामी बल्लेबाज फखर जमान 82 और फहीम अशरफ 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। फखर जमान को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और टीम ने लगातार विकेट खोए जो उनकी हार का कारण बना।