Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 06, 2018 14:52 IST
न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान को 61 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 115 रनों की पारी खेली। विलियमसन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 315 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विलियमसन के अलावा कॉलिन मुनरो ने 58, हेनरी निकोल्स ने 50 और मार्टिन गुप्टिल ने 48 रन का योगदान दिया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम कभी भी मैच में नहीं लगी और लगातार विकेट खोए। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के बल्लेबाज कीवी टीम के गेंदबाजों के सामने सरेंडर होते नजर आए। शुरुआती विकेट खोने के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कीवी टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को बैकफुट पर रखा। जब पाकिस्तान की टीम 30.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर 166 रन पर थी, तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। 

मैच रुकने के समय सलामी बल्लेबाज फखर जमान 82 और फहीम अशरफ 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। फखर जमान को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और टीम ने लगातार विकेट खोए जो उनकी हार का कारण बना।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement