Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2021 और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान

T20 World Cup 2021 और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड की यह टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी चुनी गयी है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 09, 2021 23:47 IST
New Zealand announces team for T20 World Cup 2021 and T20 series against India
Image Source : GETTY IMAGES New Zealand announces team for T20 World Cup 2021 and T20 series against India

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड 2021 के लिए अभी से अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन की अगुवाई वाली इस टीम में मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टॉड एस्टल के रूप में तीन स्पिनर होंगे, वहीं मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स को बैकअप खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। तेज आक्रमण की कमान टिम साउदी के साथ ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन संभालेंगे और ऑलरांडर के रूप में इस टीम में जिमी नीशम और डेरिल मिशेल को जगह दी गई है।

टिम सीफर्ट विकेटकीपिंग करेंगे और मार्टिन गप्टिल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। वहीं डेवोन कॉनवे को भी इस टीम में चुना गया है जो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर टीम के काम आ सकते हैं, यह उनका पहला वर्ल्ड कप होगा।

एडम मिल्ने को 16वें व्यक्ति के रूप में चुना गया है और वह टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल होंगे लेकिन चोट लगने की स्थिति में ही उन्हें बुलाया जा सकता है।

इस टीम में टॉम लैथम, रॉस टेलर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।

न्यूजीलैंड की यह टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी चुनी गयी है।

ICC T20 विश्व कप और भारत T20s के लिए न्यूजीलैंड की टीम टीम

केन विलियमसन (c), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (wk), ईश सोढ़ी, टिम साउथी ,एडम मिल्ने (16वां व्यक्ति - इंजरी कवर) 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement