Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 04, 2021 22:05 IST
New Zealand announces squad for Test series against India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES New Zealand announces squad for Test series against India

न्यूजीलैंड ने गुरुवार को भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत का दौरा करेगी। 17 नवंबर से शुरू हो रहे इस दौरे पर कीवी टीम को तीन टी20 और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। भारत में होने वाले टेस्ट मैचों में स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं इस वजह से न्यूजीलैंड ने अपनी 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में मिशेल सेंटनर के साथ एजाज पटेल और विल सोमरविले को जगह दी है।

अनुभवी स्पिन तिकड़ी एजाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर को उभरते सितारे रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स का समर्थन मिलेगा, जब ब्लैककैप्स  इस महीने के अंत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत से भिड़ेगा।

25-29 नवंबर तक कानपुर में और 3-7 दिसंबर तक मुंबई में खेली जाने वाली दो टेस्ट श्रृंखलाओं के लिए 15-मजबूत खिलाड़िों की टीम के हिस्से के रूप में पांच स्पिन विकल्पों को शामिल किया गया है - जहां धीमी गेंदबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है।

बाकी टीम को नियमित टेस्ट टीम है। तेज गेंदबाजों में टिम साउदी, नील वैगनर और काइल जैमीसन होंगे। इस सीरीज के लिए ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने खुद को अनुपलब्ध रखा है।

न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (c), टॉम ब्लंडेल (wk), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग,

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement