Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवा वनडे, Highlights: भारत ने 35 रनों से जीता मैच, सीरीज 4-1 से की अपने नाम

भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवा वनडे, Highlights: भारत ने 35 रनों से जीता मैच, सीरीज 4-1 से की अपने नाम

भारत बनाम न्यूजीलैंड 5th ODI in Westpac Stadium, Wellington: भारत सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज का विजयी अंत करना चाहेंगी।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : February 03, 2019 15:29 IST
Team India
Image Source : AP Team India

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने कीवियों के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 152 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से अंबाती रायडू ने 113 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 90, हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों में 2 चौके, 5 छक्कों की मदद से 45, विजय शंकर ने 64 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 45, केदार जाधव ने 45 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली। कीवियों की तरफ से मैट हेनरी ने 4, ट्रेंट बोल्ट ने 3, जेम्स नीशम ने 1 विकेट हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर एक समय 18 रन पर 4 विकेट हो गया था। लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने इस मैच में गजब की बल्लेबाजी की और एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की। LIVE SCORE

15:03 पारी का 45वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार और पहली ही गेंद पर उन्होंने बोल्ट को किया आउट।

15:02 अगली ही गेंद पर हेनरी ने लगया एक और छक्का, इस बार मिड विकेट की दिशा में किया प्रहार।

15:01 हार्दिक पांड्या के ओवर चौथी गेंद पर मैट हैनरी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में लगाया शानदार छक्का।

14:59 आउट! हार्दिक पांड्या की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सेंटनर हुए आउट। मोहम्मद शमी ने पकड़ा आसान सा कैच। भारत जीत से मात्र एक विकेट दूर।

14:54 IST 42वें ओवर की आखिरी गेंद को मेट हेनरी ने एक पैर अलगकर गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए पहुंचाया

14:49 IST आखिरी 10 ओवरों में न्यूजीलैंड को 59 रनों की जरूरत है

14:48 IST भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है और कीवी टीम लड़खड़ाती दिख रही है

14:47 IST 41वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एस्टल के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, अंपायर ने एस्टल को आउट करार दिया, एस्टल ने रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में भी एस्टल आउट करार

14:45 IST कीवी बल्लेबाज इक्का-दुक्का रन लेकर अपनी टीम को मैच में बनाए हुए हैं

14:37 IST 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर टॉड एस्टल ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेजा

14:29 IST 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिर गया, खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे नीशम रन आउट होकर पवेलियन लौटे, जाधव की गेंद पर नीशम के खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई थी लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया था, इस दौरान नीशम ने रन लेने के लिए क्रीज से निकले ही थे कि धोनी ने स्टंप्स उखाड़ दिए

14:23 IST 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नीशन ने चौका और आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा, नीशम ने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं

14:18 IST अगली गेंद पर नीशम ने पिर से गेंद को चार रनों के लिए भेजा, इस बार उन्होंने गेंद को डीप बैकवर्ड प्वॉइंट की तरफ लाजवाब स्ट्रोक खेलकर 4 रन बटोरे

14:17 IST 35वें ओवर की चौथी गेंद शमी ने छोटी रखी और नीशम ने बेहतरीन पुल किया, बाउंड्री के पास विजय शंकर की खराब फील्डिंग के कारण न्यूजीलैंड को 4 रन मिले

14:10 IST 34वें ओवर की पहली गेंद को नीशम ने छह रनों के लिए भेजा, पंड्या ने गेंद को पैरों पर रखा था और नीशम ने गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया

13:57 IST 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने ग्रैंडहोम को LBW आउट कर अपनी टीम को छठी सफलता दिला दी, भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता हुआ

13:52 IST 30वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्रैंडहोम ने फिर से अपने हाथ खोले और गेंद को फिर से चौके की सैर कराई

13:51 IST 30वें ओवर की चौथी गेंद को ग्रैंडहोम ने चार रनों के लिए भेजा

13:44 IST 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर लैथम के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, अंपायर ने लैथम को आउट करार दिया

13:39 IST 27वें ओवर की आखिरी गेंद को लैथम ने कट किया और गैप ढूंढने में कामयाब रहे, लैथम को चार रन मिले

13:37 IST जेम्स नीशम नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं, चहल के ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने नीशम के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की, मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया, थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया

13:33 IST 26वें ओवर की चौथी गेंद पर विलियमसन का बड़ा विकेट गिर गया, जाधव की शॉर्ट गेंद को विलियमसन ने पुल किया लेकिन शॉट में इतनी ताकत नहीं थी कि वो बाउंड्री के बाहर जा सके, बाउंड्री के कुछ अंदर धवन ने कैच ले लिया, कीवियों को बड़ा झटका

13:31 IST न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है और दोनों बल्लेबाज टिक चुके हैं

13:26 IST भारतीय गेंदबाजों को विलियमसन और लैथम के बीच की साझेदारी को तोड़ना बहुत जरूरी है

13:09 IST 19वें ओवर की चौथी गेंद को लैथम ने गेंद को चार रनों के लिए भेजा, खराब गेंद को लैथम ने सही नसीहत दी

13:04 IST 18वें ओवर की दूसरी गेंद को विलियमसन ने फिर से चार रनों के लिए भेजा, विलियमसन ने लगातार दो चौके लगाए

13:03 IST 17वें ओवर की पहली गेंद को विलियमसन ने शानदार तरीके से खेला और गेंद को चार रनों की सैर कराई

12:59 IST 17वें ओवर की दूसरी गेंद पंड्या ने फुल लेंथ और पैरों पर रखी, लैथम ने गेंद को लॉन्ग ऑन पर ड्राइव किया और गेंद सीमारेखा के बाहर चली गई

12:55 IST केन विलियमसन और टॉम लैथम के बीच छोटी साझेदारी पनप चुकी है लेकिन अगर टीम को जीतना है तो दोनों बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा देर तक क्रीज पर रहना होगा

12:49 IST 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन पुल करना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई

12:43 IST विजय शंकर को गेंदबाजी में लाया गया है

12:40 IST न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है, विलियमसन और लैथम पर बड़ी जिम्मेदारी है

12:30 IST 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने भारत को तीसरी सफलता दिला दी, पंड्या ने रॉस टेलर को LBW आउट कर भारत का पलड़ा भारी कर दिया है

12:23 IST 10वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने मुनरो को बोल्ड कर दिया, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को मुनरो कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद स्टंप्स पर लग गई

12:18 IST 9वें ओवर की दूसरी गेंद भुवनेश्वर कुमार ने मुनरो के पैरों के पास रखी और मुनरो ने गेंद को हवा में खेल दिया और गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया

12:09 IST सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर मुनरो ने पिर से अपने हाथ खोले और गेंद को मिड विकेट बाउंड्री के बाहर भेजा

12:08 IST छठे ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसम के खिलाफ LBW की हल्की अपील लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया

12:03 IST केन विलियमसन और कॉलिन मुनरो पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी है

11:58 IST चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने भारत को पहली सफलता दिला दी, शमी ने शॉर्ट गेंद फेंकी थी और निकोल्स ने उसे पुल करने की कोशिश जरूर की लेकिन गेंद की तेजी ने उन्हें चकमा दे दिया और 30 गज के अंदर तैनात जाधव ने आसान कैच ले लिया

11:53 IST तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद को मुनरो ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया, शानदार स्ट्रोक

11:49 IST दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद को निकोल्स ने शानदार तरीके से खेला और गेंद लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर चली गई

11:48 IST ओवर की तीसरी गेंद ने निकोल्स के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और फाइन लेग की तरफ चली गई, दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन लिए

11:46 IST मोहम्मद शमी पारी का दूसरा ओवर फेंकते हुए

11:43 IST कॉलिन मुनरो ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद को हवा में खेल दिया, हालांकि गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आई लेकिन 30 गज के दायरे को पार करने में सफल रही, दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन लिए

11:40 IST कीवी टीम के ओपनर मैदान पर उतर चुके हैं, भारतीय टीम भी स्कोर बचाने के लिए उतरी, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स पारी का आगाज करेंगे

10:57 IST अगली गेंद पर बोल्ट ने शमी को रन आउट कर भारत की पारी 252 रनों पर समेटी, कीवियों को अब मैच जीतने के लिए 253 रन बनाने होंगे

10:55 IST आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार गेंद को रॉस टेलर के हाथों में खेल बैठे और टीम इंडिया का 9वां विकेट गिर गया

10:52 IST 49वें ओवर की आखिरी गेंद नीशन ने फुलटॉस फेंकी, पंड्या ने गेंद को हवा में खेल दिया और बोल्ट ने बेहतरीन कैच लिया, हालांकि रिव्यू में गेंद नो नहीं थी और पंड्या का विकेट गिरा

10:50 IST 49वें ओवर की पांचवीं गेंद को पंड्या ने पिर से चौके के लिए भेजा, पंड्या बेहद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं

10:47 IST 49वें ओवर की दूसरी गेंद नीशन ने फुलटॉस फेंक दी और पंड्या ने गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया, पंड्या शानदार लय में दिख रहे हैं

10:46 IST नीशम को गेंदबाजी में लाया गया है, पहली गेंद नीशन ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ रखी और पंड्या ने उस गेंद पर करारा ड्राइव किया और गेंद गोली की रफ्तार से चौके के लिए चली गई

10:44 IST 48वें ओवर की पांचवीं गेंद बोल्ट ने छोटी गेंद फेंकी लेकिन पंड्या उस गेंद के लिए पहले से तैयार थे और उन्होंने बेहतरीन पुल कर गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया

10:40 IST पंड्या ने छक्कों की बारिश कर दी है, चौथी गेंद पर उन्होंने फिर से छक्का जड़ा, लगातार तीन छक्के ठोके

10:39 IST अगली गेंद पर पंड्या ने फिर से अपने हाथ खोले और इस बार उन्होंने गेंद को कवर्स के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया

10:38 IST 47वें ओवर की दूसरी गेंद लेग स्पिनर टॉड एस्ले मे शॉर्ट फेंकी और पंड्या ने गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया

10:34 IST 46वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरी ने भारत को सातवां झटका दे दिया, हेनरी ने गेंद की गति में बदलाव किया था और गेंद पर जाधव पूरी तरह चकमा खा गए और गेंद उनकी गिल्लियां बिखेरती चली गई

10:32 IST 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर जाधव ने अपने हाथ खोले और गेंद को डीप बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया, इस चौके के साथ ही भारत के 200 रन पूरे

10:29 IST अगली गेंद हेनरी ने फुलटॉस कमर के ऊपर फेंकी और अंपायर ने नो करार दिया, जाधव ने एक रन लिया और पंड्या को फ्री हिट मिली, पंड्या ने फ्री हिट पर सिर्फ 1 रन लिया, हेनरी के ओवर में कुल 11 रन आए

10:28 IST 44वें ओवर की पांचवीं गेंद को रायडू ने मिड ऑफ बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए पहुंचाया

10:26 IST 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरी ने रायडू को मुनरो के हाथों कैच आउट करा दिया, हेनरी की गेंद पर रायडू बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद को वो उतनी लंबाई नहीं दे सके कि वो बाउंड्री के बाहर पहुंच सके, बाउंड्री से काफी अंदर मुनरो ने उन्हें कैच आउट कर भारत का छठा विकेट गिरा दिया

10:20 IST 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर रायडू ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला, गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

10:18 IST 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर रायडू ने पुल किया और गेंद को बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया

10:16 IST मैट हेनरी को गेंदबाजी में लाया गया है

10:10 IST गियर बदला रायडू ने और मनरो की गेंद पर छक्का जड़ दिया

10:05 IST भारत के 150 रन पूरे, रायडू और जाधव क्रीज पर

10:02 IST मनरो की गेंद पर रायडू का कैच छोड़ा बोल्ट ने, वो लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए और डाइव लगाकर दोनों हाथों से कैच लपकना चाहा लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया

09:57 IST शंकर के  पवेलियन लौटते ही रन गति धीमी बढ़ गई है, केदार जाधव के पास भी आज खुद को साबित करने का मौका है

09:50 IST छोटी गेंद को पुल कर दिया रायडू ने 4 रन मिलेंगे, एक बार कदमों के इस्तेमाल और बैक टू बैक दो बाउंड्रीज, इसी चौके के साथ रायडू का अर्धशतक भी पूरा

09:46 IST 35वें ओवर में भी ग्रैंडहोम की गेंद स्विंग हो रही है, अगर उनकी जगह ट्रेंट बोल्ट आए गेंदबाजी करने तो भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

09:39 IST केदार जाधव आए हैं नए बल्लेबाज

09:37 IST आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन, सिंगल लेने के चक्कर में विजय शंकर रन आउट, आपसी तालमेल की कमी रायडू और उनके बीच, शंकर ने 45 रन बनाए​

09:31 IST मनरो की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से उठाकर रायडू ने जोरदार छक्का जड़ दिया

09:28 IST शंकर ने चौका जड़ा, इसी के साथ भारत के 100 रन पूरे

09:22 IST विजय शंकर और अंबाती रायुडू की जोड़ी ने मिलकर भारत को 92 रन तक तो पहुंचा दिया है. पिछले वनडे में भारत 92 रन पर ही सिमट गई थी

09:16 IST 25 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं

09:12 IST लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मिशेल सैंटनर आए हैं गेंदबाजी के लिए, 7 रन आए इनके ओवर में

09:08 IST ग्रैंडहोम की अगली ही गेंद पर रायडू ने छक्का जड़ दिया, लेंथ बॉल सीधे बल्ले के बीचोंबीच आई और लॉन्ग ऑन की तरफ उठाकर मार दिया, 6 रन मिलेंगे

09:06 IST दिशा से भटके ग्रैंडहोम, रायडू ने चौका जड़ दिया

08:57 IST 20 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं

08:51 IST भारत के 50 रन पूरे, पांचवे विकेट के लिए रायडू और शंकर के बीच 25 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है

08:49 IST शंकर ने हाथ खोला और बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर बाउंड्री लगाई नीशाम की गेंद पर

08:47 IST 27 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं रायडू, इसी से पता चल रहा है कितना समय ले रहे हैं, आज उनके टेंपरामेंट की सही परीक्षा होगा मुश्किल हालत में

08:44 IST कॉलिन डी ग्रैंडहोम गेंदबाजी कर रहे हैं उनके पास ज्यादा गति नहीं है

08:42 IST 15 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं

08:35 IST 4 विकेट खो चुका है भारत, यहां से अगर उसे मैच में बने रहना है तो शंकर और रायडू के बीच एक बड़ी साझेदारी होनी चाहिए

08:29 IST शंकर ने चौका जड़ा नीशम की गेंद पर, खराब गेंद से शुरुआत की उन्होंने

08:26 IST सिर्फ 1 रन आया 13वें ओवर में, हैनरी के खिलाफ संघर्ष करते दिख रहे हैं रायडू

08:23 IST चौथा वनडे वाला हाल हो गया है भारत का इस मैच में भी

08:19 IST 10 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने चार विकेट गंवाकर 22 रन बनाए

08:14 IST भारत को लगा चौथा झटका, बोल्ट ने एम एस धोनी को कर दिया बोल्ड, धोनी सिर्फ एक रन ही बना सके, बोल्ट की अंदर आती हुई गेंद पर धोनी अपने पैरों को मूव नहीं कर पाए और बोल्ड हो गए

08:08 IST हेनरी ने धोनी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, अंपायर ने नॉट आउट करार दिया, रिव्यू लिया न्यूजीलैंड ने लेकिन फैसला भारत के पक्ष में और ब्लैक कैप्स ने अपना रिव्यू गंवा दिया

08:05 IST न्यूजीलैंड की जबरदस्त गेंदबाजी, पूरी से दबाव में आ गए हैं भारतीय बल्लेबाज

08:02 IST नए बल्लेबाज आए हैं महेन्द्र सिंह धोनी

08:00 IST भारत को लगा तीसरा झटका, हैनरी ने लिया शुभमन का विकेट, भारत को 17 रन पर उनके रूप में तीसरा झटका लगा, हेनरी की गेंद पर सेंटनर को कैच थमा दिया, गिल सात रन ही बना सके

07:59 IST शुभमन गिल ने मैट हेनरी की गेंद पर चौका जड़ा

07:57 IST नए बल्लेबाज आए हैं अंबाती रायडू

07:55 IST भारत को लगा दूसरा झटका, बोल्ट ने धवन को भेजा वापस, थर्ड मैन पर हेनरी ने आसान सा कैच लपका, धवन सिर्फ छह रन ही बना सके

07:50 IST सफल ओवर न्यूजीलैंड के लिए 5 ओवर बाद भारत-10/1

07:48 IST नए बल्लेबाज आए हैं शुभमन गिल, आज फिर भारत के मिडिल ऑर्डर का टेस्ट होगा

07:47 IST भारत को लगा पहला झटका, मैट हेनरी ने रोहित को बोल्ड कर दिया, लेट स्विंग हुई गेंद, रोहित शर्मा का पैर आगे नहीं निकला 

07:45 IST धवन ने 3 सिल्प लगा रखी है धवन के खिलाफ पूरी तरह से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं

07:44 IST धवन ने हाथ खोले और फाइनल लेग की ओर चौका जड़ा बोल्ट की गेंद पर 

07:41 IST तीसरे ओवर से 2 रन आए

07:38 IST ट्रेंट बोल्ट ने दूसरा ओवर मेडन डाला

07:36 IST बोल्ट के ओवर की तीसरी गेंद पर LBW की अपील,लेकिन रोहित सेफ हैं, रोहित के बल्ले का अंदरुनी किनारा लगा, लेकिन न्यूजीलैंड ने रिव्यू नहीं किया

07:33 IST पहले ओवर से सिर्फ 1 रन आया

07:30 IST मैट हैनरी डाल रहे हैं पहला ओवर

07:26 IST रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर

07:18 IST भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। 

07:11 IST न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मनुरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, मिशेल सैंटनर, टॉड एसले और ट्रैंट बोल्ट।

07:06 IST भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए हैं, मोहम्मद शमी, एम एस धोनी और विजय शंकर की वापसी हुई है जबकि खलील अहमद, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक को बाहर किया गया है। 

07:03 IST भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

06:57 IST  गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट लिये जबकि कोलिन डी ग्रांडहोमे ने तीन विकेट चटकाये। 

06:52 IST न्यूजीलैंड को अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की कमी खलेगी जो कमर की चोट के कारण बाहर हैं। 

06:47 IST सीरीज भारत पहले ही जीत चुका है लेकिन न्यूजीलैंड लगातार दूसरी जीत दर्ज करके टी20 सीरीज में बढ़े हुए हौसलों के साथ उतरना चाहेगी। 

06:41 IST टीम प्रबंधन मोहम्मद सिराज को आजमाना चाहेगा क्योंकि खलील अहमद पिछले मैच में प्रभावी नहीं रहे। 

06:36 IST निलंबन से लौटे हार्दिक पंड्या अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेंगे। यह देखना होगा कि भुवनेश्वर कुमार को आराम देने के बाद मोहम्मद शमी की वापसी होती है या नहीं। 

06:34 IST रोहित इसे अब तक के बदतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन में से एक कह चुके हैं और उनसे शिखर धवन के साथ टीम को अच्छी शुरूआत देने की उम्मीद होगी।

 06:30 IST हैमिल्टन में अंबाती रायुडू, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक नाकाम रहे। ऐसे में रोहित शर्मा और शिखर धवन के जल्दी आउट होने पर और कोहली की गैर मौजूदगी में उन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता।

06:27 IST विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए युवा शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। 

06:25 IST  बेसिन रिजर्व पर तेज हवाओं के बीच हालात उतने अनुकूल नहीं होंगे। धोनी के आने से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी जो कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कमजोर लग रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement