Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत श्रृंखला ने दिखाया कि दक्षिण अफ्रीका की भावी पीढी अभी तैयार नहीं : ग्रीम स्मिथ

भारत श्रृंखला ने दिखाया कि दक्षिण अफ्रीका की भावी पीढी अभी तैयार नहीं : ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि मौजूदा वनडे श्रृंखला में भारत के पूरे दबदबे से साबित हो गया है कि दक्षिण अफ्रीका की भावी पीढी अभी दमदार प्रतिद्वंद्वी का सामना करने के लिये तैयार नहीं है।

Reported by: Bhasha
Published on: February 09, 2018 17:22 IST
Graeme-Smith-- India TV Hindi
Graeme-Smith-

सेंट मौरित्ज (स्विटजरलैंड): दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि मौजूदा वनडे श्रृंखला में भारत के पूरे दबदबे से साबित हो गया है कि दक्षिण अफ्रीका की भावी पीढी अभी दमदार प्रतिद्वंद्वी का सामना करने के लिये तैयार नहीं है। भारत दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली वनडे श्रृंखला जीतने की दहलीज पर है। 

स्मिथ ने यहां सेंट मौरित्ज आइस क्रिकेट टूर्नामेंट से इतर कहा,‘‘ भारतीय टीम 3-0 से बढत बनाने की हकदार थी। दक्षिण अफ्रीका के तीन प्रमुख खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस और किंटोन डिकाक चोट के कारण बाहर हैं लेकिन इससे यह भी साबित हो गया कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों की अगली नस्ल अभी कमान संभालने के लिये तैयार नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को देखना है कि वे युवाओं को किस तरह तैयार करेंगे ताकि वे इस स्तर पर अच्छा खेल सकें। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत निराश हूं लेकिन भारत को बेहतरीन क्रिकेट खेलने का श्रेय दिया जाना चाहिये।’’ दक्षिण अफ्रीका के लिये 117 टेस्ट खेल चुके स्मिथ ने कहा, ‘‘इस समय लग रहा है कि हम श्रृंखला में बड़ी हार झेलने जा रहे हैं जो निराशाजनक है। विश्व कप 2019 के बाद कई खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे और इस श्रृंखला से पता चल गया है कि नये खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी होगी।’’ 

स्मिथ को सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि मेजबान बल्लेबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी का सामना नहीं कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘वे अच्छी बल्लेबाजी कर ही नहीं पाये। मध्यक्रम के पास अनुभव नहीं था लेकिन जेपी डुमिनी और डेविड मिलर तो काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और आईपीएल में भी स्पिन गेंदबाजी का सामना कर चुके हैं।’’ 

उन्होंने चहल और यादव की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न के जाने के बाद फिरकी को फिर दिलचस्प बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुरली और वार्न अब नहीं खेलते और क्रिकेट के लिये चहल और यादव का आना अच्छा है। खेल में कोई रहस्यमय स्पिनर नहीं था और इनके मौजूदा प्रदर्शन ने इसे रोमांचक बना दिया है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement