Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, जानिए ऐतिहासिक मैच के सारे नियम

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, जानिए ऐतिहासिक मैच के सारे नियम

दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में एतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि ये टेस्ट आम मैचों की तरह 5 दिनों का नहीं होगा।

Written by: Manoj Shukla
Published : December 26, 2017 15:26 IST
दक्षिण अफ्रीका टीम
दक्षिण अफ्रीका टीम

आज यानि बॉक्सिंग डे के दिन दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में एतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि ये टेस्ट आम मैचों की तरह 5 दिनों का नहीं होगा। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में होने वाला ये टेस्ट मैच 5 की बजाए 4 दिनों तक खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी जिम्बाब्वे की टीम। दोनों टीम जब पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर एक-दूसरे के  खिलाफ उतरेंगी तो दोनों का इरादा इस यादगार मैच को जीतकर इतिहास रचने का होगा। आइए आपको बताते हैं कि इस ऐतिहासिक मैच के नियम क्या होंगे।

4 दिन तक चलेगा मैच: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला ये मुकाबले 4 दिन तक खेला जाएगा। आमतौर पर कोई भी टेस्ट मैच 5 दिन तक खेला जाता है लेकिन आईसीसी इस मैच को एक प्रयोग की तरह ले रही है और ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा।

डे-नाइट खेला जाएगा मैच: 4 दिन तक खेला जाना वाला ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। दक्षिण अफ्रीका के समय के मुताबिक ये मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होकर रात 9 बजे तक खेला जाएगा। वहीं भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा। अगर गेंदबाजी करने वाली टीम तय समय तक ओवर पूरे नहीं कर पाती तो उन्हें आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

गुलाबी गेंद से होगा मैच: आईसीसी नियमों के मुताबिक अगर कोई भी टेस्ट मैच डे-नाइट होता है तो उसमें गुलाबी गेंद का उपयोग किया जाता है। आमतौर पर टेस्ट मैच लाल गेंद से खेले जाते हैं लेकिन डे-नाइट टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाता है और इस मैच में भी गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।

फॉलोऑन के नियम: इस मुकाबले के लिए फॉलोऑन के नियमों में भी बदलाव किया गया है। इस मैच में नये फॉलोऑन नियम के मुताबिक कोई भी टीम तभी फॉलोऑन दे सकेगी जब उसके पास 150 रनों की बढ़त होगी। जबकि पांच दिन तक खेले जाने वाले मैच में कोई भी टीम 200 या इससे ज्यादा रनों की बढ़त के बाद ही फॉलोऑन दे सकती है।

एक दिन में फेंके जाएंगे 98 ओवर: इस मैच में एक दिन में कुल 98 ओवर फेंके जाएंगे। आपको बता दें कि पांच दिन तक खेले जाने वाले मैचों में एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं। लेकिन इस चार दिवसीय मुकाबले में एक दिन में कुल ओवरों की संख्या 98 होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement