Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजडन ट्रॉफी की जगह अब इंग्लैंड-वेस्टंडीज के बीच खेला जाएगा ‘रिचडर्स-बॉथम सीरीज’

विजडन ट्रॉफी की जगह अब इंग्लैंड-वेस्टंडीज के बीच खेला जाएगा ‘रिचडर्स-बॉथम सीरीज’

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट आखिरी होगा जिसे विजडन ट्रॉफी के लिये खेला जायेगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने संयुक्त बयान में यह घोषणा की।

Edited by: Bhasha
Published : July 24, 2020 12:11 IST
Richards-Botham Trophy, Wisden Trophy, Vivian Richards, Ian Botham, England vs West Indies Test seri
Image Source : GETTY IMAGES England vs West indies 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगली टेस्ट सीरीज ‘रिचडर्स-बॉथम सीरीज ’ होगी चूंकि ‘विजडन ट्रॉफी’ को दोनों टीमों के इन महान खिलाड़ियों के नाम पर नया नाम दिया गया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट आखिरी होगा जिसे विजडन ट्रॉफी के लिये खेला जायेगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने संयुक्त बयान में यह घोषणा की।

ईसीबी ने कहा ,‘‘इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अगली टेस्ट सीरीज के लिये खेलेंगे तो उसे रिचडर्स-बॉथम ट्रॉफी कहा जायेगा। ये उन दोनों महान खिलाड़ियों के प्रति सम्मान होगा जिनकी मैदानी प्रतिद्वंद्विता और दोस्ती से दोनों टीमों के बीच करीबी रिश्तों और आपसी सम्मान की बानगी मिलती है।’’ ॉ

बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी और मैदान से बाहर करीबी दोस्त रही इन दोनों टीमों के रिश्तों का जश्न मनाने का यह शानदार तरीका होगा।’’ 

सर विवियन रिचडर्स ने 121 टेस्ट में 24 शतक समेत 8540 रन बनाये जबकि सर इयान बॉथम ने 102 टेस्ट में 5200 रन बनाने के साथ 383 विकेट लिये। रिचडर्स ने कहा ,‘‘ यह मेरे और मेरे अच्छे दोस्त इयान के लिये बड़े फख्र की बात है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट के मैदान पर हमारी उपलब्धियों के सम्मान में इस ट्राफी का नाम रखा जाना हमारे लिये गर्व की बात है। यह मैदान के बाहर भी हमारे रिश्तों के बारे में काफी कुछ कहती है।’’ 

बॉथम ने कहा ,‘‘ विवियन उन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है जिनके खिलाफ हमने खेला है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘वह शानदार दोस्त है और हम मैदान पर हमेशा कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं । उनसे ज्यादा किसी के विकेट ने मुझे इतना आनंदित नहीं किया ।’’ 

उन्होंने स्वीकार किया कि सत्तर और अस्सी के दशक में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना काफी कठिन था । विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक के सौवें संस्करण के मौके पर 1963 में शुरू हुई विजडन ट्रॉफभ् अब रिटायर हो जायेगी । इसे लाडर्स पर एमसीसी संग्रहालय में रखा जायेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement