Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मिथ बोले इंग्लैंड के लिए खेलने के बारे में कभी नहीं सोचा, जानिए क्या है स्मिथ का इंग्लैंड से कनेक्शन

स्मिथ बोले इंग्लैंड के लिए खेलने के बारे में कभी नहीं सोचा, जानिए क्या है स्मिथ का इंग्लैंड से कनेक्शन

स्मिथ ने हालांकि इस बात को भी माना है कि वह काउंटी क्रिकेट के प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में कभी किसी समय काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं।

Reported by: IANS
Published : January 03, 2018 19:10 IST
 स्टीवन स्मिथ
स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि उन्होंने कभी भी इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने के बारे में नहीं सोचा हालांकि, किशोरावस्था में ही सरे से उन्हें धन के ऐतबार से अच्छा प्रस्ताव मिला था। स्मिथ ने हालांकि इस बात को भी माना है कि वह काउंटी क्रिकेट के प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में कभी किसी समय काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं। 

स्मिथ ने 2007 के ग्रीष्मकालीन सत्र में केंट के लिए क्लब क्रिकेट खेली थी।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "हां, मुझे सरे से प्रस्ताव मिला था। 18 साल की उम्र में वह काफी अच्छी रकम दे रहे थे, लेकिन मैं हमेशा से जानता था कि मैं न्यू साउथ वेल्स में वापसी करूंगा और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा।"

उन्होंने कहा, "यह ऐसा फैसला था जो मुझे लेना था और मुझे लगता है कि मैंने सही फैसला लिया। मेरा कभी इंग्लैंड के लिए खेलना का मन नहीं किया। मैं हमेशा से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहता था।"

स्मिथ की मां ब्रिटेन की हैं और इसी कारण वह 'नॉन ओवरसीज खिलाड़ी' के तौर पर खेल सकते थे। केंट पहली टीम थी जिसने स्मिथ को क्लब क्रिकेट खेलने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन एक मैच के बाद ही उन्होंने अपनी टीम के कोच को बता दिया था कि वह इंग्लैंड के लिए नहीं खेलना चाहते।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement