टी-20 क्रिकेट तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है और आईसीसी ने भी हाल ही में हर देश को टी-20 का अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने का फैसला किया है। एसोसिएट देशों में भी अब टी-20 क्रिकेट अपने पैर पसार रहा है और इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए नीदरलैंड्स में टी-20 ट्राई सीरीज खेली जानी है। इस ट्राई सीरीज में नीदरलैंड्स के अलावा आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें भी शामिल होंगी। ट्राई सीरीज के लिए नीदरलैंड्स ने टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि टीम में चुने गए 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कहीं और पैसा कमाने में मस्त हैं और बोर्ड को उनकी स्वीकृति का इंतजार है।
ये खिलाड़ी हैं टिम वैन डर गग्टेन, रोएलेफ वैन डर मर्व, पॉल वैन मीकरन और रेयान टेन डोशेट। ये सारे ही खिलाड़ी ट्राई सीरीज के लिए नीदरलैंड्स की टीम में शामिल कर लिए गए हैं लेकिन ये पिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और बोर्ड को इनकी स्वीकृति का इंतजार है। यानी इन खिलाड़ियों को टीम में तो जगह दे दी गई है लेकिन ये खेलेंगे या नहीं ये अभी साफ नहीं है।
टीम की कप्तानी पीटर सीलर करेंगे। सीलर ने पीटर बॉरेन के बाद ये जिम्मेदारी संभाली है। आपको बता दें कि ट्राई सीरीज में नीदरलैंड्स अपना पहला मैच 12 और फिर 13 जून को खेलेगी। पहले दोनों मैच टीम आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 19, 20 जून को टीम स्कॉटलैंड से भिड़ेगी।