Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG! राहु द्रविड की अंडर-19 इंडियन टीम को हराया नेपाल ने, रच दिया इतिहास

OMG! राहु द्रविड की अंडर-19 इंडियन टीम को हराया नेपाल ने, रच दिया इतिहास

नेपाल ने क्रिकेट जगत में एक भारी उलेटफेर करते हुए रविवार को एशिया कप अंडर-19 में भारत को 19 रनों से हरा दिया.

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 13, 2017 13:33 IST
Nepal U-19 cricket team- India TV Hindi
Nepal U-19 cricket team

नेपाल ने क्रिकेट जगत में एक भारी उलेटफेर करते हुए रविवार को एशिया कप अंडर-19 में भारत को 19 रनों से हरा दिया. बता दें कि अंडर-19 इंडियन टीम के कोच और कोई नहीं महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड हैं. एशिया कप कुआलालम्पुर में खेला जा रहा है. नेपाल ने पहली बार क्रिकेट में किसी भी स्तर पर भारत को हराया है.

भारत और नेपाल के बीच छह मुक़ाबलें हो चुके हैं जिसमें से पांच बार भारत ने नेपाल को हराया है. भारत ने नेपाल को दो बार U-19 विश्व कप में और तीन बार U-19 एशिया कप में हराया है. 

भारत ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बल्लबेाज़ी करने को कहा. नेपाल ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए. जवाब में इंडिया 48.1 ओवर में ढेर हो गई. कप्तान हिमांशु राणा ही सबसे अधिक 46 रन बना सके. नेपाल के लिए कप्तान दिपेंद्र सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने 101 गेंदों पर 88 रन बनाए फिर चार विकेट लिए. 

इस जीत के बाद नेपाल में सोशल मीडिया पर टीम को बधाईयां मिल रही हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देवबा और अन्य राजनेताओं ने टीम को बधाई दी है.

ये हार भारत के लिए एक बड़ा धक्का है क्योंकि उसका अगला मैच मंगलवार को शक्तिशाली टीम बांग्लादेश से होना है. शुक्रवार को भारत ने मलेशिया को 202 रन से हराया था. हार के बावजूद भारत ग्रुप ए में दो जीत और शानदार नेट रनरेट की वजह से टॉप पर है.

भारत को सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करना है तो उसे ग्रुप में कम से कम दूसरे स्थान पर रहना होगा. सेमीफ़ाइनल्स गुरुवार और शुक्रवार को होंगे. रविवार को फ़ाइनल मैच होगा. अंडर-19 विश्व कप जनवरी में न्यूज़ीलैंड में होना है. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement