चीन दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी और दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश जरूर है। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर वो नेपाल से भी कमजोर है और अगर उसे क्रिकेट में नाम कमाना है तो अभी लंबा सफर तय करने की जरूरत है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप रीजनल क्वालीफायर में नेपाल ने बुधवार को खेले गए मैच में चीन की पूरी टीम को 26 रन पर आउट कर महज 11 गेंद में बिना कोई विकेट के मैच जीत लिया।
चीन के लिए ये लगातार पांचवां मौका है जब टीम 50 रन भी नहीं बना सकी इन पांचों मैच में उसे हार मिली। टूर्नामेंट में इससे पहले सिंगापुर के खिलाफ मैच में चीन ने 26 रन ही बनाए थे। टीम ने इसके अलावा थाईलैंड के खिलाफ नौ विकेट पर 35, भूटान के खिलाफ 45 और म्यांमा के खिलाफ 48 रन बनाए थे।
नेपाल के खिलाफ मैच में यान होंगजियांग ने टीम के लिए सर्वाधिक 11 रन बनाए। उनके बाद सबसे ज्यादा नौ रन का योगदान अतिरिक्त का रहा था। नेपाल ने बिनोद भंडारी के नाबाद 24 रन के बूते 1.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए। आपको बता दें कि हाल ही में इसी तरह का मैच मलेशिया और म्यांमार के बीच भी खेला गया था जिसमें मलेशिया ने बाजी मार ली थी। उस मैच की खास बात ये थी कि मलेशिया को 6 रन का लक्ष्य का दिया था।