Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरभजन सिंह की हार्दिक पंड्या को खरी-खरी, कहा- नाम के आगे से हटा देना चाहिए ऑलराउंडर शब्द

हरभजन सिंह की हार्दिक पंड्या को खरी-खरी, कहा- नाम के आगे से हटा देना चाहिए ऑलराउंडर शब्द

हार्दिक पंड्या इंग्लैंड में अब तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 14, 2018 16:06 IST
India vs England 2018
हार्दिक पंड्या। Photo: Getty Images

इंग्लैंड में भारतीय टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद हर कोई टीम इंडिया की आलोचना कर रहा है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही है और टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह ने हार्दिक पंड्या को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उनको ऑलराउंडर नहीं कहा जाना चाहिए। हरभजन ने कहा, 'पंड्या ने बल्ले से अब तक कुछ भी नहीं किया है और कप्तान को उनकी गेंदबाजी में ज्यादा भरोसा नहीं है। अगर पंड्या ऐसे हालातों में विकेट नहीं ले पा रहे हैं तो फिर उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। हमें उनके नाम के आगे से ऑलराउंडर शब्द हटाना होगा। क्योंकि ऑलराउंडर वो होता है जो खेल के दोनों विभाग में अपना योगदान दे। जैसा कि पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन और दूसरे टेस्ट में क्रिस वोक्स ने किया था।'

आपको बता दें कि साल 2017 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से पंड्या अब तक 9 टेस्ट मैचों में 458 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। वहीं, गेंदबाजी में उन्हें सिर्फ 10 विकेट ही मिल सके हैं। लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पंड्या का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और ना तो वो गेंद से कुछ कर सके हैं और ना ही उनके बल्ले ने कुछ दम दिखाया है। पंड्या ने लॉर्ड्स में लगभग 8 महीने के बाद टेस्ट में कोई विकेट हासिल किया था।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शॉन पोलक ने पंड्या को सलाह दी थी और कहा था कि उन्हें किसी एक चीज पर ध्यान देने की बात की थी। पोलक ने कहा था कि पंड्या को किसी एक चीज पर पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए। उन्हें देखना होगा कि वो एक बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं या फिर वो एक गेंदबाज हैं जो कि बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अगर वो इसका जवाब ढूंढ लेते हैं तो फिर वो कामयाब हो सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement