Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: युवा क्रिकेटरों को निरंतर मौका देना चाहते हैं वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड

IND vs WI: युवा क्रिकेटरों को निरंतर मौका देना चाहते हैं वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि युवा क्रिकेटरों को हमें उनका समर्थन करना होगा और देखना होगा कि वे कितने आगे जा सकते हैं।

Edited by: Bhasha
Published on: December 05, 2019 18:43 IST
Kieron Pollard, India vs West Indies, Andre Russell, Sunil Narine, Hyderabad T20, Carlos Brathwaite- India TV Hindi
Image Source : PTI Kieron Pollard

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान कीरोन पोलार्ड का मानना है कि उनके देश के युवा क्रिकेटरों ‘खेल के गिद्धों’ से बचाने की जरूरत है। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को रखा है और पोलार्ड का मानना है कि उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिये पर्याप्त मौके मिलने चाहिए। 

इस सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को हैदराबाद में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी। पोलार्ड ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वे (ब्रेंडन किंग और केसरिक विलियम्स) काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। यह अच्छा है कि सीपीएल से हमें युवा खिलाड़ी मिल रहे हैं। वे वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित हैं। लेकिन समस्या यह है कि हम एक व्यक्ति के तौर पर लोगों के बारे में बहुत जल्दी राय बना देते हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें संयम बरतने की जरूरत है। आखिर में हमें परिणाम चाहिए लेकिन कई बार आपको खुद के साथ ईमानदार होना पड़ता है। हम दुनिया को इस प्रतिभा का परिचय कराने के लिये तैयार हैं कि वे क्या कर सकते हैं। कई बार आपको इन्हें सुरक्षा देने की और गिद्धों से बचाने की जरूरत पड़ती है। ’’

युवा खिलाड़ी जैसे ब्रेंडन किंग, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, केसरिक विलियम्स और हेडन वाल्श जूनियर को भारतीय दौरे के लिये कार्लोस ब्रेथवेट, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर प्राथमिकता दी गयी है। 

पोलार्ड ने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ियों को अनुभव हासिल करने की जरूरत है और हमें उनका समर्थन करना होगा और देखते हैं कि वे कितने आगे जा सकते हैं क्योंकि हमने उनकी प्रतिभा और नजरिया देखा है। ’’

आगामी सीरीज के बारे में पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम भारत में खेलने के अनुभव का उपयोग करके मेजबान को चुनौती देने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारत में काफी क्रिकेट खेली है। यह केवल अपने अनुभव का इस्तेमाल करने से जुड़ा है और उम्मीद है कि यह अनुभव हमारे काम आएगा। हम आखिरकार अच्छी क्रिकेट खेलने के लिये यहां आये हैं। हमने अच्छी तैयारी की है। ’’

पोलार्ड ने कहा कि भारत को कड़ी चुनौती देने के लिये उनकी टीम को अपने संपूर्ण खेल में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मुकाबला एक मजबूत टीम से है। वह नंबर एक टीम (टेस्ट में) है और मुझे लगता है कि यह हमारे लिये अच्छा है हमें नंबर एक टीम से खेलने का मौका मिल रहा है। हम इसे चुनौती की तरह ले रहे हैं। हमें अपनी सामने खड़ी चुनौती का डटकर सामना करके उससे निबटना होगा।’’ 

पोलार्ड ने कहा, ‘‘ हम अपने बेसिक्स को सही करने पर ध्यान दे रहे हैं। हम एक टीम के तौर पर अपनी क्रिकेट में सुधार पर ध्यान दे रहे हैं। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement