Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: धोनी की पीठ में जकड़न, वर्ल्ड कप से पहले धोनी ने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा बयान

IPL 2019: धोनी की पीठ में जकड़न, वर्ल्ड कप से पहले धोनी ने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा बयान

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर उन्हें कमर को लेकर एहतियात बरतनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि उनकी कमर में जकड़न है लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

Reported by: IANS
Published : April 24, 2019 12:11 IST
महेंद्र सिंह धोनी...
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई। लंबे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि कमर में जकड़न है लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद पर छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा, ‘‘कमर की हालत पहले से बेहतर है लेकिन वर्ल्ड कप को देखते हुए कोई जोखिम नहीं ले सकता। वह बहुत महत्वपूर्ण है।’’

धोनी ने कहा कि शीर्ष स्तर पर हर खिलाड़ी किसी न किसी फिटनेस समस्या से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर पर ऐसी समस्यायें आती रहती है। आप पूरी तरह फिट होने का इंतजार करेंगे तो दो मैचों के बीच पांच साल का अंतर आ जायेगा।’’

गौरतलब है कि आईपीएल 2019 में मंगलवार, 23 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में 8वीं जीत दर्ज की।हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 20वें ओवर में 1 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही चेन्नई ने एक बार फिर से पाइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

इस मैच से पहले धोनी 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में पीठ में दर्द की वजह से नहीं खेले थे। आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगभग 9 साल बाद धोनी के बिना मैदान में उतरी थी। चन्नई अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 अप्रैल को खेलेगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

बता दें कि आईपीएल के खत्म होने के बाद भारत 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शिरकत करने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी। ऐसे में वर्ल्ड कप टीम में चयनित सभी 15 भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement