Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी समारोह में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से उसे ठुकरा दिया था। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 17, 2018 18:42 IST
नवजोत सिंह सिद्धू
Image Source : GETTY IMAGES नवजोत सिंह सिद्धू

क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू अपने दोस्त और इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे। नीला सूट और गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू वाघा सीमा के जरिए लाहौर पहुंचे जहां से वो इस्लामाबाद जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह 18 अगस्त को इस्लामाबाद में होना है। सिद्धू ने पाकिस्तान के लोकतंत्र में चुनाव के बाद आए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आए हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं। मैं यहां अपने दोस्त (इमरान) की खुशी में शरीक होने आया हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे।’’ सिद्धू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दोनों देशों के बीच अमन की बात करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर पड़ोसी के घर में आग लगी हो तो आंच हम पर भी आएगी।’’ 

इमरान के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैने उन्हें अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाते देखा है। मैं दुआ करता हूं कि इमरान अपने देश के लिए समृद्धि का परिचायक बन जाएं।’’ ये पूछने पर कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान के लिए वो क्या तोहफा लाए हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं खान साहब के लिए कश्मीरी शॉल लाया हूं।’’ इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी समारोह में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से उसे ठुकरा दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement