ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिन शेन वॉर्न ने हाल ही में अपने फेवरेट भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है जिनके खिलाफ उन्होंने अपने करियर के दौरान खेला था। इस टीम का कप्तान उन्होंने सौरव गांगुली को चुना है और साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल देव को भी जगह दी है। इस टीम में कमी है तो बस वीवीएस लक्ष्मण की जिनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतर है।
शेन वॉर्न ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू को चुना है। सिद्धू के चुनाम पर वॉर्न ने इंस्टाग्राम लाइव पर कहा मैंने नवजोत सिंह सिद्धू को इसलिए चुना क्योंकि वह स्पिन को काफी अच्छा खेलते थे। बाकी टीमों के स्पिनर भी मेरे से यही कहते थे कि सिद्धू स्पिन के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी करते हैं।"
वॉर्न ने नंबर तीन पर राहुल द्रविड़ को जगह दी है। द्रविड़ के बारे में उन्होंने कहा "द्रविड़ मेरा काफी समय से अच्छा दोस्त है। मैंने उसे राजस्थान रॉयल्स के साथ रहकर अच्छे से जाना। द्रविड़ ने हमारे खिलाफ काफी शतक बनाए हैं। उसकी सबसे अच्छी पारी वो थी जब उसने हेंपशायर की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ शतक लगाया था।"
चौथे नंबर पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर को चुना और कहा सचिन के बारे में मैं काफी कुछ कह चुका हूं तो अब उनके बारे में और कुछ नहीं बोलूंगा। इसके बाद उन्होंने गांगुली को चुना और टीम की कप्तानी सौंपी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि गांगुली के चुनाव की वजह से ही उन्होंने लक्ष्मण को इस प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।
इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने नयन मोंगिया को विकेट कीपर बनाया है और कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और जगवल श्रीनाथ को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस टीम में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को जगह ना देने पर वॉर्न ने कहा कि धोनी विश्व के सबसे अच्छे विकेट कीपर बल्लेबाज है और कोहली तीनों फॉर्मेट के बादशाह है, लेकिन मैंने इस प्लेइंग इलेवन में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी है जिनके खिलाफ मैं खेला हूं।
वॉर्न की भारतीय इलेवन: वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली (सी), कपिल देव, हरभजन सिंह, नयन मोंगिया, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ