Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Natwest Series 2002 : आज ही के दिन 'दादा' ने लॉर्ड्स पर लहराई थी अपनी जर्सी, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को दी थी मात

Natwest Series 2002 : आज ही के दिन 'दादा' ने लॉर्ड्स पर लहराई थी अपनी जर्सी, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को दी थी मात

फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्कस ट्रेस्कोथिक के शातक के दम पर भारत के सामने 326 रन का विशाल लक्ष्य रखा था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 13, 2020 12:28 IST
NatWest Series 2002 Sourav Ganguly India vs England Mohammad Kaif
Image Source : GETTY IMAGES NatWest Series 2002 Sourav Ganguly India vs England Mohammad Kaif

भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की गिनती सबसे आक्रमक कप्तानों में की जाती है। गांगुली ने उस समय भारत की कमान संभाली थी जब टीम फिक्सिंग जैसे आरोपों से जूझ रही थी। गांगुली ने इन सभी मुद्दों को अलग रखते हुए एक युवा टीम तैयार की और उसे देश क्या विदेश में भी जीतना सिखाया। गांगुली का विदेशों में जीत का आंकड़ा काफी शानदार रहा है। गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भी पहुंचाया था जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर एक और रोमांचक सीरीज जीती थी जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। वो है 2002 में खेली गई नेटवेस्ट सरीज। इस सीरीज को हम युवराज और कैफ की मैच जिताऊ पारी के साथ-साथ गांगुली के बालकनी में खड़े होकर जर्सी लहराने के लिए भी जानते हैं।

आज ही के दिन भारत ने 2002 में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका भी थी। फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्कस ट्रेस्कोथिक के शातक के दम पर भारत के सामने 326 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। 

ये भी पढ़ें - ENG vs WI : कप्तान जेसन होल्डर ने इसे बताया इंग्लैंड खिलाफ पहले मैच मे मिली जीत का हीरो

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को गांगुली और सहवाग ने शानदार शुरुआत दी थी। गांगुली ने 60 तो सहवाग ने 45 रन बनाए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मिडल ऑडर फेल हो गया। एक समय ऐसा था जब टीम 146 रन पर अपने 5 विकेट खो बैठी थी। इसके बाद युवराज सिंह (69) और मोहम्मद कैफ (87*) ने मैच लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए ना ही भारत को मैच जिताया बल्कि गांगुली को शर्ट उतारने का मौका भी दिया।

क्यों गांगुली ने उतारी थी जर्सी?

सौरव गांगुली के शर्ट उतारने की वजह थे एंड्र्यू फ्लिंटॉफ! जी हैं, नेटवेस्ट सीरीज से 5 महीने पहले जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तो एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने एक मैच में जीत की खुशी मनाते हुए अपनी जर्सी उतार दी थी। इसी के बाद दादा न लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी जर्सी उतारी थी।

दादा ने हाल ही में नेटवेस्ट सीरीज को याद करते हुए कहा था "वो शानदार पल था। हम आपे से बाहर हो गए थे, लेकिन यही खेल है। जब आप इस तरह के मैच जीतते हो तो आप ज्यादा जश्न मनाते हो। वो महान मैचों में से एक है जिनका मैं हिस्सा रहा।"

ये भी पढ़ें - ENG vs WI : अगर हमने 400-500 रन बनाए होते तो मैच का नतीजा अलग होता - बेन स्टोक्स

वहीं फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद कैफ ने कहा था "जब आप (युवराज) आउट हो गए थे, तब मुझे लगा कि मैच गया। मुझे नहीं लग रहा था कि हम मैच जीतेंगे। मैं सेट था और आप वहां थे तो मुझे लगा था कि अगर हम आखिर तक खेलेंगे दो मैच जीत जाएंगे। लेकिन आप आउट हो गए और भारत ने उम्मीदें खो दीं। मेरा दिल टूट गया था।"

लेकिन इसके बाद भी कैफ ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी। ये कैफ के करियर की कुछ सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement