Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के लिए 500 से अधिक टेस्ट विकेट लेना चाहते हैं नाथन लायन

ऑस्ट्रेलिया के लिए 500 से अधिक टेस्ट विकेट लेना चाहते हैं नाथन लायन

लायन 100 टेस्ट खेलने से महज चार मैच दूर हैं और उन्होंने अब तक 390 विकेट अपने नाम कर लिये हैं जो किसी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट हैं।   

Reported by: Bhasha
Published on: November 19, 2020 19:30 IST
Nathan Lyon wants to take more than 500 Test wickets for Australia- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Nathan Lyon wants to take more than 500 Test wickets for Australia

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर नाथन लायन का कहना है कि कोविड-19 महामारी के कारण खेल से दूर रहने के कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट के रोमांच की कमी खली लेकिन साथ ही वह मानते हैं कि इस ब्रेक ने उनके इस प्रारूप में 500 से ज्यादा विकेट हासिल करने के जोश को फिर से जगा दिया है। 

लायन 100 टेस्ट खेलने से महज चार मैच दूर हैं और उन्होंने अब तक 390 विकेट अपने नाम कर लिये हैं जो किसी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट हैं। 

ये भी पढ़ें - जीवा के जन्म पर धोनी की गैरमौजूदगी पर बोली साक्षी 'क्रिकेट उनकी प्राथमिकता है और वो मेरी'

उन्होंने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स’ से कहा,‘‘मुझे अब भी लगता है कि मैं बेहतर हो रहा हूं और अब भी लगता है कि मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिये काफी योगदान कर सकता हूं।’’ 

लायन ने कहा,‘‘निश्चित रूप से 500 और इससे ज्यादा विकेटों पर मैं नजर लगाये हूं।’’ 

लायन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में 100 टेस्ट तक पहुंचने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे और ऐसा अगले साल के शुरू में ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में होगा। 

ये भी पढ़ें - ISL की सफलता अन्य खेलों को प्रेरित करेगी, कोविड-19 का डर खत्म होगा : सौरव गांगुली

इस अनुभवी स्पिनर ने अपना अंतिम टेस्ट इस साल जनवरी में खेला था जिसके बाद कोविड-19 से पूरी दुनिया में क्रिकेट बंद हो गया। 

उन्होंने कहा कि इस ब्रेक ने उनकी अच्छा करने की भूख को और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा,‘‘शायद, इसने (ब्रेक ने) मेरे खेल के प्रति लगाव को और बढ़ा दिया है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement