Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी बड़ी चेतावनी, बोले 'इंग्लैंड के क्रिकेटरों का करियर कर देंगे खत्म'

इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी बड़ी चेतावनी, बोले 'इंग्लैंड के क्रिकेटरों का करियर कर देंगे खत्म'

23 नवंबर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही है एशेज़ सिरीज़ की शुरुआत। ब्रिस्बेन में खेला जाएगा पहला टेस्ट।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : November 21, 2017 14:00 IST
australian  cricket team
australian cricket team

सिडनी: आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि आगामी एशेज सिरीज़ में उनकी टीम इंग्लैंड के क्रिकेटरों के करियर खत्म कर देगी। लियोन ने पिछली बार बायें हाथ के गेंदबाज मिशेल जानसन के स्पैल का जिक्र किया। जिन्होंने 37 विकेट लिये थे। आस्ट्रेलिया ने वह सिरीज़ 5-0 से जीती थी।

nathan lyon

nathan lyon

ब्रिसबेन में गुरूवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व लियोन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अभी भी जानसन के उस हमले से डरी हुई है। उन्होंने कहा,‘‘पिछली बार जो रूट को आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। इस बार भी हमारा इरादा कुछ ऐसा ही है।’’

उन्होंने कहा,‘‘इंग्लैंड के क्रिकेटरों को हमने कई जख्म दिये हैं। अब हमारे पास दो गेंदबाज ऐसे हैं जो 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उम्मीद है कि हम इस बार कुछ करियर खत्म करेंगे। पिछली बार मैंने ऐसा नहीं किया था लेकिन मिशेल ने किया था।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement