Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नाथन लियोन ने किया दावा, साल 2018 से बेहतर स्थिति में है ऑस्ट्रेलियाई टीम

नाथन लियोन ने किया दावा, साल 2018 से बेहतर स्थिति में है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का मानना है कि उनकी टीम साल 2018 से बेहतर स्थितिमें है और वह भारत को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। 

Edited by: Bhasha
Published on: December 14, 2020 12:46 IST
India vs Australia, India vs Australia 2020, India vs Australia 2020-21, Josh Hazlewood, Mitchell St- India TV Hindi
Image Source : CRICKET.COM.AU Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही हो लेकिन सीनियर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि मौजूदा टीम काफी मजबूत है और 2018 से बेहतर स्थिति में है जब भारत ने उसे 2-1 से हराया था। भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे लियोन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमें पता है कि भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में क्या हुआ था और वे कितना अच्छा खेले थे। हमने इस पर बात की है और रणनीति बनाई है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपनी रणनीति नहीं बता सकता लेकिन टीम का मनोबल ऊंचा है और हम दो साल पहले से बेहतर स्थिति में हैं। यह काफी रोमांचक और मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम है।’’ 

यह भी पढ़ें- NZ vs WI : दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 12 रन से हराकर किया 'क्लीन स्वीप'

लियोन ने कहा ,‘‘हमने अपना होमवर्क किया है और हम अच्छे प्रदर्शन को तैयार हैं। खिलाड़ियों का चोट के कारण बाहर होना निराशाजनक है क्योंकि हमें पता है कि डेविड वॉर्नर कितना शानदार खिलाड़ी है।’’ 

उन्होंने खुशी जताई कि उनके करीबी दोस्त मिचेल स्टार्क टीम में है और पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा ,‘‘वह पूरी तैयारी में है। वह बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं है बल्कि दूसरों को भी अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करता है। उसके पास अपार अनुभव है इसलिये अभ्यास नहीं मिल पाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’’ 

यह भी पढ़ें- संजय मांजरेकर ने बताया, जब रन बनाने के लिए जूझ रहे थे कोहली तो कैसे इस खिलाड़ी ने दिया था उनका साथ

भारत के खिलाफ सात बार पारी में पांच या अधिक विकेट ले चुके लियोन ने कहा ,‘‘ हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपना काम बखूबी करें। मेरे लिये यह मेरी कामयाबी नहीं बल्कि टीम में मेरी भूमिका और 20 विकेट लेने में मदद करने को लेकर है।’’

लियोन 400 टेस्ट विकेट से दस विकेट दूर हैं और इस मुकाम पर पहुंचने वाले शेन वार्न के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर होंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने जहां से शुरू किया था और जहां तक पहुंचा हूं, यह काफी रोचक है। उम्मीद है कि 400 विकेट तक पहुंच सकूंगा। भारत जैसी टीम के खिलाफ गेंदबाजी में मजा आता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement