भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। मुकाबले का आज तीसरा दिन है और भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के जवाब में लंच ब्रेक तक चार विकेट के नुकसान पर 161 रनों का बनाए। लंच ब्रेक तक भारत के लिए ऋषभ पंत 4 और मयंक अग्रवाल 38 रन बनाकर खेल रहे थे।
मयंक को इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतारा। इससे पहले वह टीम के लिए ओपनिंग करते थे। लंच ब्रेक तक मयंक ने कुल 73 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया। मयंक ने अपनी पारी का एकमात्र छक्का 58वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर लगाया। इस समय वह 28 रन बनाकर खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : जब विलेन का मास्क पहने स्टैंड में नजर आए ये दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें वायरल Video
लियोन की गेंद पर मयंक का यह छक्का इतना बेहतरीन था कि वह सीधे दर्शक दीर्घा में जाकर गिरी। इससे भी खास बात यह रही कि मयंक के इस शॉट को स्टेडियम में बैठे एक दर्शक ने शानदार तरीके से लपक लिया और पूरा स्टैंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मयंक की इस छक्के की लंबाई 102 मीटर की थी।
हालांकि मयंक अपने इस लय को बरकार नहीं रख पाए और लंच ब्रेक के बाद महज दो गेंद का सामना कर वह जोश हेजलवुड का शिकार बने। मयंक ने हेजलवुड की बाहर जाते हुए गेंद पर अपना बल्ला अड़ाया और वह स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : 4 फरवरी है रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन, 16 को हो सकती है नीलामी
आपको बता दें कि ब्रिसबेन में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
वहीं इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अबतक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और मुकाबले में जीत दर्ज सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
इसके अलावा सिडनी में खेला गया सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। ऐसे में अब यह आखिरी टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक हो गया है।