Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इयोन मोर्गन के बयान से खफा है नासिर हुसैन, ऐलेक्स हेल्स की वापसी पर दिया ये बयान

इयोन मोर्गन के बयान से खफा है नासिर हुसैन, ऐलेक्स हेल्स की वापसी पर दिया ये बयान

नासीर हुसैन ने कहा है कि हेल्स वर्ल्ड कप में ना खेलकर बड़ी कीमत चुका चुके हैं और जब तक वह टीम में नहीं आएंगे तो वह खिलाड़ियों का भरोसा कैसे जीतेंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 29, 2020 15:20 IST
Nasir Hussain is upset with Eoin Morgan's statement, this statement on the return of Alex Hales- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Nasir Hussain is upset with Eoin Morgan's statement, this statement on the return of Alex Hales

वर्ल्ड कप 2019 से पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ऐलेक्स हेल्स को ड्रग्स टेस्ट पॉजिटीव पाया गया था। जिसके बाद उनपर बैन लग गया था और वह वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वर्ल्ड कप खत्म हुए एक साल होने को है, लेकिन टीम में अभी भी उनकी वापसी नहीं हो पाई है। ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने हाल ही में कहा था कि पहले उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों का विश्वास एक बार जीतना होगा तभी वो अंतराष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकेंगे।  

मोर्गन के इस बयान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासीर हुसैन ने कहा है कि हेल्स वर्ल्ड कप में ना खेलकर बड़ी कीमत चुका चुके हैं और जब तक वह टीम में नहीं आएंगे तो वह खिलाड़ियों का भरोसा कैसे जीतेंगे।

डेली मेल के मुताबिक हुसैन ने स्काई स्पोटर्स के शो पर कहा, "उन्होंने गलती की और इसकी सजा वो विश्व कप टीम से और लॉडर्स पर ऐतिहासिक दिन से दूर रह कर भुगत चुके हैं। क्या यह काफी नहीं है?"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इयोन मोर्गन चीजों को खींच रहे हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि एक के लिए दूसरा नियम हो और हेल्स के लिए दूसरा नियम हो। मुझे नहीं पता कि वह टीम में वापस आए बिना टीम का भरोसा कैसे जीतेंगे।"

ये भी पढ़ें - इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी करने के इच्छुक नहीं है ऑस्ट्रेलिया

उन्होंने कहा, "वह अगर उन्हें एक और मौका नहीं देते हैं तो वह कैसे वापसी करेंगे? वह लोग अब थोड़ा सख्त हो रहे हैं।"

गौरलतब है कि दो साल के अंदर यह दूसरी बार था जब हेल्स को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के द्वारा प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। इससे पहले, 2017 में बेन स्टोक्स के साथ हुए विवादास्पद मामले में उन्हें ईसीबी ने प्रतिबंधित कर दिया था।

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने बताया इस वजह से रोहित शर्मा बन पाए आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

बता दें, मोर्गन ने हाल ही में कहा था " मैंने एलेक्स से बात की है और उनकी वापसी के लिए एक रास्ता देखा है। लेकिन जब विश्वास टूटता है तो उस पर केवल मरहम लगाने का ही समय होता है।"

उन्होंने कहा, "उस घटना को केवल 12 या 13 महीने हुए हैं, जिसकी हमें चार साल की कड़ी मेहनत की कीमत चुकानी पड़ सकती है, इसलिए मुझे लगता है कि हम आगे बढ़ने के लिए चीजों का आकलन करना जारी रखेंगे।"

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement