भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों का इरादा इस मैच को जीतने का होगा। अगर इस मैच को इंग्लैंड की टीम अपने नाम करती है तो वो सीरीज में 2-0 से आगे हो जाएगी और अगर भारत जीतने में कामयाब रहता है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच जाएगी। लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने भारत को कन्फ्यूज कर दिया है औक जबरदस्त माइंग गेम खेला है। दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के दो कप्तानों ने अलग-अलग बयान दिया है और भारत को कन्फ्यूज करने की कोशिश की है। आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा माजरा क्या है। Also Read: विराट कोहली की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई अब तक की सबसे मजबूत भारतीय टीम है: आसिफ इकबाल
दरअसल, इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने पहले कहा कि लॉर्ड्स की सतह को मैंने करी से देखा है और मेरा मानना है कि यहां दो स्पिनर खिलाए जा सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हूसैन ने कह दिया कि लॉर्ड्स का इतिहास उठाकर देख लें यहां स्पिनर ज्यादा सफल नहीं हुए हैं। हूसैन ने कहा, 'अगर आप इस मैदान के इतिहास को खंगालें तो यहां स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली है। आप हॉनर्स बोर्ड देख सकते हैं, वहां पर शायद ही किसी स्पिनर का नाम हो। हां, स्वान एकमात्र स्पिनर होंगे जिनका नाम होगा। शेन वॉर्न कभी भी इस मैदान में 5 विकेट नहीं ले सके।'
हूसैन ने ये भी कहा कि अब इंग्लैंड की टीम में ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं होंगे। टीम में ओली पोप, क्रिस वोक्स को मौका दिया जा सकता है और इससे इंग्लैंड में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या में कमी आ सकती है। ऐसे में 2 स्पिनर खिलाना शायद असरदार ना रहे। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने सिर्फ एक ही स्पिन गेंदबाज को टीम में मौका दिया था। हालांकि पहले ये माना जा रहा था कि टीम में दो स्पिनर खेलेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉर्ड्स में भी पिच देखने के बाद ही भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई फैसला ले सकता है।