जयपुर: सुमित नरवाल के नाबाद 106 रन और कप्तान गौतम गंभीर की 93 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में नौ विकेट पर 437 रन बनाकर रणजी ट्राफी ग्रुप ए के मैच में राजस्थान को 336 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया ।
राजस्थान के लिये नत्थू सिंह ने 31 . 5 ओवर में 87 रन देकर सात विकेट लिये जबकि पुनीत यादव को दो विकेट मिले ।
राजस्थान ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 20 रन बना लिये हैं । अब उसे आखिरी दिन 316 रन बनाने हैं जबकि उसके नौ विकेट बाकी हैं । विनीत सक्सेना 11 और अंकित लांबा आठ रन बनाकर खेल रहे हैं ।
इससे पहले पहली पारी में 102 रन से पिछड़ी दिल्ली टीम ने दूसरी पारी कल के स्कोर एक विकेट पर 176 रन से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 437 के स्कोर पर घोषित की । पहली पारी की नाकामी का गम भुलाते हुए कप्तान गंभीर ने 175 गेंद में 93 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल थे । वह हालांकि शतक से सात रन से चूक गए और नत्थू सिंह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए ।
इससे पहले उन्मुक्त चंद ने 147 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाये थे । नरवाल ने आक्रामक पारी खेलते हुए सिर्फ 94 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दस चौके और पांच छक्के जड़े ।