Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में कप्तानी करेंगे नमन ओझा

श्रीलंका के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में कप्तानी करेंगे नमन ओझा

इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों को हैदराबाद, केरल, मध्य प्रदेश और पंजाब से चुना गया है क्योंकि इस दौरान इन टीमों के रणजी मैच नहीं है।

Reported by: Bhasha
Published on: October 23, 2017 17:43 IST
NAMAN OJHA- India TV Hindi
NAMAN OJHA

मुंबई: मध्य प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिये बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन का कप्तान बनाया गया है। यह मैच कोलकाता में 11 नवंबर को खेला जायेगा। इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों को हैदराबाद, केरल, मध्य प्रदेश और पंजाब से चुना गया है क्योंकि इस दौरान इन टीमों के रणजी मैच नहीं है। भारत ए और अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ ने भी साफ किया है कि रणजी ट्राफी मैच काफी अहम है और खिलाड़ियों को उनके राज्यों के लिये खेलना चाहिये।

हाल ही में इसी तर्ज पर न्यूजीलैंड ए खिलाफ सिरीज़ के लिये भारत ए की टीम को चुना गया था। टीम में केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन, पंजाब के सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह और हाल ही दोहरा शतक लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को जगह मिली है। इनके अलावा बी संदीप, तन्मय अग्रवाल और रोहन प्रेम को भी बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में जगह मिली है।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में हैदराबाद के बायें हाथ के तेज गेंदबाज चामा मिलिंद, केरल के संदीप वारियर और मध्य प्रदेश के अवेश खान को जगह मिली है। स्पिनरों की अगुवाई केरल के लिये रणजी खेलने वाले मध्यप्रदेश के हरफनमौला खिलाड़ी जलज सक्सेना करेंगे जहां उनका साथ हैदराबाद के लेग स्पिनर आकाश भंडारी देंगे।

टीम: नमन ओझा ( कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैम्सन, जीवनजोत सिंह, बी संदीप, तन्मय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, जलज सक्सेना, चामा मिलिंद, अवेश खान, संदीप वारियर और रवि करण

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement