एक कहावत है कि शेर चाहे जितना भी बूढ़ा हो जाए लेकिन वो शिकार करना नहीं भूलता। ये कहावत क्रिकेट के सबसे बड़े और अद्भुत खिलाड़ी एबी डी विलियर्स पर बिलकुल सटीक बैठती है। एबी डी विलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन उनका जलवा अब भी कायम है। एबी डी विलियर्स संन्यास के बाद भी तूफानी पारी खेलना भूले नहीं हैं। 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका की अपनी टी20 लीग एमजांसी सुपर लीग का उद्घाटन मैच खेला गया और इस मैच में एबी डी विलियर्स का तूफान देखने को मिला।
Highlights
- संन्यास के बाद भी एबी डी विलियर्स का जलवा कायम
- एबी डी विलियर्स ने एमजांसी सुपर लीग में मचाया तहलका
- डी विलियर्स ने एमजांसी सुपर लीग के पहले मैच में अर्धशतक लगाया
केप टाउन ब्लिट्ज और श्वैन स्पार्टन्स के बीच खेले गए मुकाबले में डी विलियर्स ने श्वैन स्पार्टन्स की तरफ से 30 गेंदों में 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। डी विलियर्स का स्ट्राइक रेट 196.67 का रहा और उन्होंने मैदान के हर कोने पर रन बनाए।
डी विलियर्स की बल्लेबाजी देखकर ये बिलकुल भी नहीं लग रहा था कि वो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। डी विलियर्स चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने मैदान पर आते ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। डी विलियर्स की बल्लेबाजी देख हर कोई मंत्र मुग्ध था।
आपको बता दें कि डी विलियर्स ने आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अचानक अलविदा कह दिया था। डी विलियर्स के इस फैसले ने दुनियाभर में उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था। डी विलियर्स ने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8,765, 228 वनडे मैचों में 53.50 की औसत से 9,577 और 78 टी20 मैचों में 26.12 की औसत से 1,672 रन बनाए थे।