Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल पर फिर लगे दाग़, बीते सीज़न के सनसनीखेज़ खुलासे

आईपीएल पर फिर लगे दाग़, बीते सीज़न के सनसनीखेज़ खुलासे

बदनामी के कई दाग झेल चुके इंडिया के क्रिकेट त्योहार यानी आईपीएल का दामन फिर से दागदार हुआ है। मिस्ट्री गर्ल के खिलाड़ियों के कमरे में रातभर रुकने, पानी के बीच मनमानी करने और बाहरी मेहमानों

India TV Sports Desk
Updated on: May 23, 2015 15:46 IST

एंटी करप्शन यूनिट की बीसीसीआई को भेजी ईमेल में ऐसी घटनाओं का उल्लेख भी किया गया है जहां प्लेयर्स और फ्रेंचाइज़ी ने मौजूदा नियमों और एंटी-करप्शन से जुड़े कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया हो। नियमों के उल्लंघन आईपीएल-7 में 16 अप्रैल, 2014 से 1 जून, 2014 के दौरान किए। एक राष्ट्रीय अंग्रेज़ी अख़बार ने एसीएसयू की ईमेल से नीचे दिए गए कुछ अंश प्रस्तुत किए:

फोटो साभार: फेसबुक

किंग्स इलेवन की पानी के बीच मनमानी

30 अप्रैल, 2014: प्रीति ज़िंटा ने किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम के लिए एक समुद्री जहाज पर पार्टी की मेज़बानी की। ये जहाज़ (यॉच) मुंबई के समुद्री तट से दो किलोमीटर की दूरी पर रहा। इस पार्टी के दौरान कोई बाहरी शख्स नहीं था, बस प्रीति ज़िंटा की एक नज़दीकी महिला मित्र पार्टी में मौजूद रही। मुद्दा ये है कि आईसीसी एसीएसयू द्वारा टीम मालिकों की जांच की जा रही है। साथ ही साथ खिलाड़ियों से उनके संपर्क और क्रिकेट सट्टेबाज़ी की तहकीकात भी जारी है।

फोटो साभार: फेसबुक

डेयरडेविल्स के डिनर में कौन थे वो 100 लोग?
9 अप्रैल, 2014: नई दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरिएट एरोसिटी होटल में दिल्ली डेयरडेविल्स के एक स्पॉन्सर ने टीम के लिए डिनर का आयोजन करवाया। जिसमें 100 से ज्यादा बाहरी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया। डिनर के दौरान ये बाहरी मेहमान बेहिचक खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से घुलते-मिलते दिखे। ना तो एंटी करप्शन यूनिट से पार्टी आयोजन के लिए कोई अग्रिम अनुमति ली गई और ना ही दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने मेहमानों का ब्यौरा दिया।

नाइटराइडर्स का अवैध डिनर
8 मई, 2014: शाहरुख खान के दोस्त और बिजनेस पार्टनर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम के लिए डिनर आयोजित किया जिसमें टीम के मालिक शाहरुख के साथ-साथ आयोजक के कुछ मित्र और रिश्तेदार भी मौजूद थे।

चेन्नई के खिलाड़ी के कमरे में मिस्ट्री गर्ल
8 मई, 2014: चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी से बगैर कोई नाता रखने वाली एक नौजवान महिला मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मौर्य होटल में इस खिलाड़ी के कमरे में रुकी। महिला ने खिलाड़ी के कमरे में रात 9 बजकर 50 मिनट पर एंट्री ली और अगले दिन सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर विदायगी ली। जब यूनिट ने खिलाड़ी से पूछताछ की, तो उस खिलाड़ी ने महिला को अपना एक अच्छा मित्र बताया।

रातभर होटेल के कमरे में खिलाड़ी और उस महिला के बीच क्या हुआ?
9 मई, 2014: एक दूसरी नौजवान महिला रात 10 बजकर 10 मिनट पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ही एक दूसरे खिलाड़ी के कमरे में गई और सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर कमरे से बाहर निकली। जब पूछताछ हुई तो खिलाड़ी ने कहा कि वो महिला उसकी एक अच्छी दोस्त है और वो उससे शादी करना चाहता है। एंटी करप्शन यूनिट की पूछताछ के दौरान ये भी सामने आया कि यही महिला अतीत में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे श्रीसंत और दूसरी आईपीएल टीमों के कई सीनियर खिलाड़ियों के संपर्क में भी रह चुकी है। इस महिला को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के लिए स्टेडियम में चीयर करते भी देखा गया और आईपीएल 2013 के दौरान महिला के पास ग्रीन एक्रिडिशन कार्ड (अनुमति पत्र) भी था।

होटेल में गोलमाल: यही नहीं हैदराबाद सनराइजर्स के दो खिलाड़ियों के होटल रूम में भारी संख्या में बाहरी मेहमानों की आवाजाही होती रही। अलग-अलग शहरों के अलग-अलग होटल में ऐसा ही चलता रहा।

टीम बस में वो कौन था?: किंग्स इलेवन पंजाब के एक सीनियर विदेशी खिलाड़ी ने अपने पुरुष मित्र को होटल के कमरे में ठहराया और इस मित्र ने मैच वेन्यू से वापस लौट रही टीम बस में भी पूरे दल के साथ यात्रा की। ऐसी संभावना है कि ये पुरुष मित्र कोई पूर्व खिलाड़ी है। ये तथाकथित पूर्व खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के लिए जा रही टीम के साथ उनकी बस में भी मौजूद रहा।

अलग-थलग एजेंट: खिलाड़ियों के एजेंट उन होटेल में नहीं रुक रहे हैं जहां खिलाड़ी रुके हैं। हालांकि, वे अक्सर खिलाड़ियों से मिलने उनसे होटेल आते रहे। इस संबंध में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है जिस पर चिंता व्यक्त की जाए। 

घरवाले या बाहरवाले: जब भी खिलाड़ियों मैच खेलने के लिए अपने घरेलू शहर में पहुंचते हैं तो वो अक्सर अपने-अपने घरों में रात बिताते हैं। हालांकि ये कोई समस्या नहीं है लेकिन फिर भी एंटी करप्शन यूनिट के लिए अलग-अलग स्थानों पर खिलाड़ियों से मिलने वाले विज़िटर्स और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखना मुश्किल हो जाता है।

स्वामी ने अपनी ईमेल में आईपीएल के बीते सीज़न्स में लीग के ओओ सुंदर रमन द्वारा फ्रेंचाइज़ी को जारी कम्युनिकेशन का ज़िक्र भी किया, जिसके मुताबिक “सिर्फ खिलाड़ियों के संगे-संबंधी और पत्नियां या मंगेतर ही उनके कमरों में रुक सकती हैं।”

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement